IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को हो सकता है 6.50 करोड़ का नुकसान, स्टार खिलाड़ी हो गया है चोटिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उनका स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rajasthan-Royals-IPL-Team tushar deshpande

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. राजस्थान के एक स्टार तेज गेंदबाज के चोटिल हो गया है और अगर वह जल्द ही ठीक नहीं होते हैं, तो उन्हें अपकमिंग सीजन से बाहर होना पड़ सकता है. हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है.

Advertisment

चोटिल हुआ स्टार गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स के जिस गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं... जिन्हें राजस्थान ने 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. मगर, अब उनकी पुरानी चोट दोबारा उभर आई है. अपनी इस चोट के फिर से उभरने के बाद अब उन्हें एक बार फिर क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.

ये खबर रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले आई है. बताया जा रहा है की 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे भाग से तुषार बाहर हो गए हैं. आपको बता दें, वह  मुंबई की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के साथ होने वाला है. तुषार की चोट को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, 'तुषार की चोट फिर से उभर आई है, जिसकी वजह से उन्हें अगले 2-3 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.'

राजस्थान के पेस अटैक के लिए झटका

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खरीदकर एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. लेकिन, अगर तुषार देशपांडे टीम से बाहर होते हैं, तो जाहिर तौर पर ये राजस्थान के लिए बड़ा झटका होगा. पिछले कुछ सीजनों में तुषार ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच विनिंग गेंदबाजी की थी, जिसके बाद उन्हें राजस्थान ने साढ़े 6 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा.

राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड

कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के लेटेस्ट बयान ने नताशा को साबित किया झूठा, तलाक से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और विदर्भ के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

आईपीएल ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
      
Advertisment