/newsnation/media/media_files/2025/01/17/ZZtm6M0MhfrkdQJKJEV0.jpg)
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में वैसे तो अभी काफी समय है, लेकिन ज्यादातर टीमों ने अपने कप्तान तय कर लिए हैं. अब कुछ ही ऐसी टीमें हैं, जिनके कप्तान अभी फिक्स नहीं हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का भी नाम है, जिनका कप्तान अभी तय नहीं है. दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में केएल राहुल को खरीदा था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं की DC केएल नहीं बल्कि किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में है.
क्यों उड़ी अक्षर के कप्तान बनने की खबर?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में केएल राहुल को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. तब ऐसा लग रहा था मानो की केएल को ही कप्तानी मिलेगी, लेकिन ऐसा मुश्किल ही दिख रहा है. खबरों में ये सामने आया है की फ्रेंचाइजी केएल को नहीं बल्कि अपने पुराने खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपने के बारे में सोच रही है. हालांकि, अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
अक्षर पटेल को बनाया जा सकता है कप्तान
अक्षर पटेल कप्तान बनने की रेस में केएल राहुल से आगे चलते नजर आ रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मोटी सैलरी देकर रिटेन किया और बरकरार रखा. ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है, क्योंकि केएल पर जब कप्तानी प्रेशर आता है, तो उनकी बल्लेबाजी पर उसका साफ असर दिखता है. इसलिए फ्रेंचाइजी उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकती है.
फाफ डु प्लेसिस के रूप में एक और ऑप्शन है मौजूद
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन कैप्टेंसी ऑप्शन हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में सिर्फ 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा. फाफ आईपीएल के अलावा दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में उन्होंने फाफ ने सेंट लुसिया किंग्स की कप्तानी की थी और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई थी. ये सेंट लुसिया की पहली आईपीएल ट्रॉफी थी.
आईपीएल में उनकी कप्तानी आंकड़ों की बात करें, तो फाफ ने 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की, जिसमें 2 बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है. फाफ ने अब तक 42 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 21 मैच जीते और 21 मैच हारे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं 3 गेंदबाज, जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन