IPL Record: ये हैं 3 गेंदबाज, जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 2025: आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. तो आइए आज यहां उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.

IPL 2025: आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. तो आइए आज यहां उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat-kohli-and-yash-dayal

IPL 2025

IPL: आईपीएल के हर सीजन में सैंकड़ों रिकॉर्ड बनते हैं और सैंकड़ों टूटते भी हैं. बल्ले और गेंद के बीच होने वाले इस खेल में फैंस खूब रोमांचित होते हैं और अक्सर बल्ला-गेंद पर भारी पड़ता दिखता है. अक्सर बल्लेबाज जमकर रन बनाते दिखते हैं. ऐसे में क्या आप उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गंवाए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.

Advertisment

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

3- यश दयाल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यश दयाल का नाम आता है, जिन्होंने अपने एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज यश दयाल ने उस मुकाबले में 4 ओवर के स्पेल में 69 रन लुटा दिए थे. 

2- बासिल थंपी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बासिल थंपी का नाम आता है, जिन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 70 रन लुटाए थे. ये बात आईपीएल 2018 की है, जब RCB के साथ खेले गए मुकाबले में ये बासित की खूब धुलाई हुई थी और उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ.

1- मोहित शर्मा

IPL इतिहास में अपने स्पेल के 4 ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है.  आईपीएल 2024 में ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस के बीच खेले गए उस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने मोहित की खूब पिटाई की थी. जहां, बल्लेबाजों ने मोहित ने 4 ओवर में 73 रन लुटा दिए थे.

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के लेटेस्ट बयान ने नताशा को साबित किया झूठा, तलाक से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और विदर्भ के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के अलीबाग वाले घर के पड़ोस में रहते हैं ये सेलिब्रिटीज, सबके फेवरेट हैं लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan: क्रिकेट से साल में करोड़ों कमाते हैं सैफ और करीना, इस टीम के हैं मालिक

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment