Babar Azam: अब भी कप्तानी के खुमार में बाबर आजम, 'छोटा डॉन' को दिया धक्का, यूं गुस्से में आए नजर

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम अब भी कप्तानी वाली धाक भूले नहीं हैं और कहीं न कहीं उसका असर उनपर दिख जाता है.

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम अब भी कप्तानी वाली धाक भूले नहीं हैं और कहीं न कहीं उसका असर उनपर दिख जाता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam - Saud Shakeel

Babar Azam: अब भी कप्तानी के खुमार में बाबज आजम, 'छोटा डॉन' को दिया धक्का, यूं गुस्से में आए नजर (Image-Social Media)

Babar Azam: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है लेकिन ये सीरीजा काफी रोमांचक होगी इसकी गारंटी है. इसका नजारा मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन दिख भी गया. लेकिन टेस्ट मैच शुरु होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कुछ ऐसा किया जो काफी चर्चा में है.

Advertisment

बाबर आजम ने छोटा डॉन को दिया धक्का

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुल्तान टेस्ट से जुड़ी अभ्यास सत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ियों के साथ बाबर आजम और छोटा डॉन के रुप में मशहूर सऊद शकील भी बास्केट बॉल खेल रहे थे. जमीन में पड़ी गेंद को दूसरे खिलाड़ियों के उठाने से पहले सऊद शकील ने उठा लिया. इस पर बाबर आजम भड़क गए. गुस्साए बाबर ने शकील के पीठ पर घुस्सा जड़ दिया और कुछ कहा. हालांकि ये सबकुछ मजाक में हुआ. लेकिन इतना तो पता चल गया कि बाबर अपनी कप्तानी वाली रौब अब भी नहीं भूले. 

शकील हिट, बाबर फ्लॉप 

मुल्तान टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. बाबर आजम फ्लॉप रहे. वे 20 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है वे 100 गेंद पर 4 चौके की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद हैं. 

पहले दिन के खेल पर नजर 

मुल्तान टेस्ट का पहला दिन घने कोहरे की वजह से बाधित रहा और सिर्फ 41.3 ओवर का ही खेल हो सका. दिन की समाप्ति के समय पाकिस्तान 143 पर 4 विकेट गंवा चुका है. 5 वें विकेट के लिए शकील और रिजवान नाबाद 97 रन की साझेदारी कर चुके हैं. रिजवान 51 पर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज के लिए जाइडेन सिल्स ने 3 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट लिया है.

ये भी पढ़ें-  IPL Records: 3 कप्तान जिनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल में मिली सबसे ज्यादा जीत, एक की कप्तानी में खेला फाइनल

ये भी पढ़ें-  Rinku Singh: रिंकू सिंह ने की सगाई, शादी जल्द, क्या शाहरुख खान पूरा करेंगे अपना ये वादा?

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, आयुष बडोनी के अंडर खेलते आएंगे नजर

 

 

cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam babar azam news in hindi saud shakeel pak vs wi
      
Advertisment