Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सगाई कर ली है. रिंकू की सगाई की खबर उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की तरह है. रिंकू के फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर क्रिकेटर ने किसके साथ सगाई की है. आईए हम आपको बताते हैं कि रिंकू किसके साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
ये बनेंगी रिंकू सिंह की दुल्हन
रिंकू सिंह ने उत्तरप्रदेश की मछली शहर लोकसभा सीट की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की है. 25 साल की प्रिया सरोज ने 2024 लोकसभा चुनाव दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर चुनाव जीता था. वे देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं. उनके पिता तूफानी सरोज भी दिग्गज नेता रहे हैं और इसी सीट से 3 बार सांसद रह चुके हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस किया है.
क्या शाहरुख खान करेंगे अपना वादा पूरा?
रिंकू सिंह IPL की केकेआर का लंबे समय से हिस्सा हैं. इस टीम के सह मालिक शाहरुख खान हैं. शाहरुख रिंकू के बेहद करीब हैं और उनके साथ अपने बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं. कुछ साल पहले शाहरुख खान ने रिंकू से वादा किया था कि जब उनकी शादी होगी तो वे उनके घर आएंगे और डांस करेंगे. फिलहाल रिंकू की शादी की तारीख सामने नहीं आई है. देखना है कि शादी पर शाहरुख रिंकू के घर आकर अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: उड़ा डाला, बाबर आजम का विकेट लेते ही बेकाबू हुआ गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग
जिंदगी में बदलने में KKR की बड़ी भूमिका
रिंकू सिंह बेहद सामान्य परिवार से ताल्लकु रखते हैं और बहुत कठिन मेहनत के दम पर अपना मुकाम बनाया है. रिंकू की जिंदगी को बदलने में केकेआर का अहम योगदान रहा है. टीम ने 2018 में उन्हें खरीदा था. कुछ साल उन्हें 80 लाख मिले. पिछले साल तक उनकी कीमत में गिरावट आई थी और उन्हें सिर्फ 55 लाख मिलते थे लेकिन IPL 2025 के लिए रिंकू केकेआर की पहली रिटेंशन थे और उन्हें 13 करोड़ रुपये में टीम ने अपने पास रखा. इस तरह आर्थिक रुप से रिंकू जिंदगी बदलने में केकेआर की बड़ी भूमिका रही है. इसी टीम के लिए किए प्रदर्शन के आधार पर रिंकू को भारतीय टीम में जगह मिली और आज वे टी 20 फॉर्मेट का नियमित हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में है DC, जल्द हो सकता है ऐलान