/newsnation/media/media_files/2025/01/17/E1D0M7XI09QE9tTNZXvV.jpg)
IPL Records: 3 कप्तान जिनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल में मिली सबसे ज्यादा जीत Photograph: (Social Media)
IPL Records: आईपीएल 2025 का इंतजार सभी को है, और इस बीच पंजाब किंग्स ने अपना नया कप्तान चुन लिया है. अब तक पंजाब किंग्स IPL का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम कुछ खास करेगी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब तक पंजाब किंग्स के किन कप्तानों ने टीम को सबसे ज्यादा जीत दिलाई है? चलिए, जानते हैं इन कप्तानों के बारे में.
3. एडम गिलक्रिस्ट - 17 जीत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2011 से 2013 तक पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. गिलक्रिस्ट का आईपीएल में बतौर कप्तान रिकार्ड अच्छा रहा है, गिलक्रिस्ट ने 34 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 17 मैचों में टीम को जीत दिलाई. हालांकि, 17 मैचों में हार भी मिली, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने कई बड़े मैच जीते और उनका प्रभाव टीम पर साफ नजर आया.
2. युवराज सिंह - 17 जीत
भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे युवराज सिंह ने 2008 और 2009 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की. युवराज को टीम इंडिया में कप्तानी का मौका नहीं मिला, लेकिन आईपीएल में उन्होंने टीम की कमान संभाली और शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 29 मैचों में कप्तानी की और 17 मैचों में जीत दिलाई. युवराज की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने कई अहम मुकाबले जीते, और उनकी लीडरशिप को भी काफी सराहा गया.
1. जॉर्ज बेली - 18 जीत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने पंजाब किंग्स की कप्तानी 2014 और 2015 में की. जॉर्ज बेली का नाम पंजाब किंग्स के सबसे सफल कप्तान के रूप में लिया जाता है. उन्होंने 34 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 18 मैचों में जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते, और 2014 मे टीम फाइनल तक पहुंची थी और कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि उन्हें पंजाब किंग्स का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जाता है.
पंजाब किंग्स के इतिहास में कई कप्तान आए, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह और जॉर्ज बेली जैसे कप्तान रहे जिन्होंने टीम को सबसे ज्यादा जीत दिलाई. अब, श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में सभी की नजरें इस बार आईपीएल का खिताब जीतने पर हैं.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, आयुष बडोनी के अंडर खेलते आएंगे नजर
ये भी पढ़ें- Babar Azam: उड़ा डाला, बाबर आजम का विकेट लेते ही बेकाबू हुआ गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग