/newsnation/media/media_files/2025/04/15/duhEnkkx99E2vH0L5stM.jpg)
IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच में चोटिल हुए धोनी, वायरल वीडियो में लंगड़ाते हुए नजर आए थाला, फैंस की बढ़ी चिंता Photograph: (X)
IPL 2025: सीएसके ने लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल किया. इससे पहले वह पिछले पांच मैच हार चुकी थी. टूर्नामेंट के बीच एमएस धोनी को दुबारा कप्तानी मिली. ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. वहीं धोनी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. बीते दिन LSG के खिलाफ रन लेते हुए माही परेशानी में नजर आए.
LSG के खिलाफ लगी चोट
महेंद्र सिंह धोनी पिछले दो तीन सालों से घुटने में इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2023 आईपीएल के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी करवाई थी. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा. 43 वर्षीय खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान दुबारा असहज दिखे. विकेटों के बीच भागते हुए धोनी को समस्या हो रही थी. उनके चेहरे पर भी शिकन दिख रही थी.
लंगड़ाते हुए नजर आए
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह सीएसके के टीम होटल की वीडियो है. इसमें पूरी टीम मैच के बाद यहां पहुंची. इस दौरान धोनी को चलने में दिक्कत हो रही थी. दिग्गज क्रिकेटर लंगड़ाते हुए नजर आए. इससे फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है. 'चकरी धोनी' नाम के यूजर ने एक्स पर ये वीडियो अपलोड की. इसके नीचे लोगों ने महेंद्र सिंह धोनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पांच दिन का अंतराल
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच 5 दिनों के अंतराल पर खेलेगी. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम 20 अप्रैल को अपने चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम इस 'एल क्लासिको' को होस्ट करने वाला है. चेन्नई प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर मौजूद है. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई सातवें पायदान पर काबिज है.
यहां देखें वीडियो:
Thala Dhoni limping , Hopefully not a serious one pic.twitter.com/cYfPOpWARG
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) April 15, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस 2 विकेट हैं दूर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ में CSK फैंस के साथ दादागिरी, इकाना स्टेडियम के बाहर छीना गया झंडा, वायरल वीडियो में दिखा मंजर