IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय

IPL 2025: सीएसके आईपीएल 2025 में अब तक दो मैच जीत चुकी है. लगातार 5 हार के बाद उन्हें सफलता मिली है. धोनी की टीम अभी भी एक समीकरण से इस सीजन का खिताब जीत सकती है.

author-image
Raj Kiran
New Update
With this equation MS Dhoni led csk will become the champions of IPL 2025

IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय Photograph: (X)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया था. हालांकि अगले 5 मैचों में उन्हें करारी शिकस्त मिली. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बीते उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं फिर से जीवित हो गई हैं. साथ ही चेन्नई के पास आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करने का भी सुनहरा मौका रहेगा. 

Advertisment

लखनऊ को चटाई धूल

बीते 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और सीएसके इकाना स्टेडियम में आमने-सामने थी. टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. CSK के लिए रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने 3 गेंदें रहते 5 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम किया. 

शिवम दुबे ने 37 बॉल पर 43 रन बनाए. वहीं आखिर में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी. उनकी पारी में 4 चौके व एक छक्का शामिल रहा. माही को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

अंक तालिका में स्थिति

चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. उन्होंने आईपीएल 2025 में कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत मिली है. वहीं 5 मैच वह हार चुकी है. पांच बार की चैंपियन टीम के कुल 4 अंक हैं. 

इस समीकरण से चैंपियन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सीएसके ने पहले सात में दो मैच जीते हैं. वहीं पांच में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2010 आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई को पहले 7 में से पांच मैचों में हार मिली थी. हालांकि इसके बावजूद वह चैंपियन बनी थी. इस समीकरण के साथ यह टीम एक बार फिर इस करिश्मे को दोहरा सकती है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कैप हासिल करने से महज इतने रन दूर हैं विराट कोहली, अगले मैच में कर सकते हैं ये कारनामा

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: लॉकी फर्ग्यूसन के बाहर होने से पंजाब किंग्स को हो सकता है बड़ा नुकसान, प्लेइंग 11 में कौन करेगा रिप्लेस?

ये भी पढ़ें: LSG vs CSK का मैच खत्म होते ही रोबोट डॉग को उठा ले गए एमएस धोनी, सामने आई तस्वीर

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर या अजिंक्य रहाणे किसके बल्ले से निकलेंगे ज्यादा रन? पंजाब और कोलकाता के कप्तान पर रहेगी नजर

IPL 2025 ipl csk MS Dhoni CSK vs LSG chennai-super-kings.
      
Advertisment