MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने अपने घर में एसआरएच को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा फिर फ्लॉप रहे

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और एसआरएच के बीच खेला गया. इस मैच में एमआई ने जीत दर्ज की. मुंबई की ये तीसरी जीत थी.

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और एसआरएच के बीच खेला गया. इस मैच में एमआई ने जीत दर्ज की. मुंबई की ये तीसरी जीत थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MI vs SRH IPL 2025:  Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad by 4 wickets Rohit Sharma flops again

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने अपने घर में एसआरएच को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा फिर फ्लॉप रहे (X)

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मैच में एमआई ने एसआरएच को 4 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एमआई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और एसआरएच को 162 पर रोक दिया था. इसके बाद 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. विजयी चौका तिलक वर्मा के बल्ले से निकला. 

Advertisment

रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके

163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. ऐसा लग रहा था कि रोहित इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे तभी आउट हो गए. वे 16 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. इसमें 3 छक्के शामिल थे. इसके बाद रिकल्टन ने विल जैक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े. रिकल्टन 23 गेंद में 31 रन बनाए. जैक्स 36, सूर्या 26, हार्दिक 21 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा ने नाबाद 21 रन बनाए. विजयी चौका उन्हीं के बल्ले से निकला. 

पैट कमिंस को छोड़ बाकी गेंदबाज फ्लॉप

162 रन को डिफेंड करने उतरी एसआरएच की तरफ से कप्तान पैट कमिंस को छोड़कर कोई भी गेंदबाज एमआई के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. कमिंस ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. एहसान मलिंगा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षल पटेल 3 ओवर नमें 31 रन देकर 1 विकेट ले सके. शमी 3 ओवर में 28 रन लुटाकर एक भी विकेट नहीं ले सके. 

SRH की बल्लेबाजी रही थी धीमी

सनराइजर्स को उसकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  टॉस हारने के बाद जब एसआरएच पहले बैटिंग करने उतरी तो उसके बल्लेबाज लय में नजर नहीं आए. अभिषेक, हेड जैसे बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने के लिए संघर्ष करते दिखे. अभिषेक ने 40 और क्लासेन ने 37 रन बनाए थे. एसआरएच ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहे इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है BCCI का सेंट्रल कांट्रैक्ट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: GT में ग्लेन फिलिप्स की जगह ले सकता है ये दिग्गज ऑलराउंडर, श्रीलंका के लिए रहा है बड़ा मैच विनर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट

Rohit Sharma IPL 2025 mumbai-indians srh indian premier league MI vs SRH
      
Advertisment