MI vs SRH Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 अपने आधे पड़ाव पर पहुंच चुका है. हर टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जी-जान लगा रही है. गुरुवार 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेलेगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. मुंबई इंडियंस ने 6 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि SRH ने भी 6 में से 2 मैच ही जीते हैं. ड्रीम11 खेलने वालों के लिए यह मैच खास होने वाला है, आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आप अपनी ड्रीम11 टीम में कप्तान बनाकर ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सीजन की शुरुआत में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लगातार कुछ मैचों में नाकामी के बाद उन पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में जबरदस्त वापसी की और सिर्फ 63 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी मे 14 चौके 10 गगनचुम्मी छक्के शामिस थे.
इस शतक से उन्होंने न सिर्फ अपनी आलोचकों को जवाब दिया बल्कि यह भी साबित किया कि वो मैच विनर खिलाड़ी हैं. मुंबई के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी पारी खेल सकते हैं. ऐसे में Dream11 टीम में उन्हें कप्तान बनाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
2. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस का यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. लेकिन टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हालांकि सूर्या ने अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन उन्होंने कई बार टीम को संभाला है.
इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने 6 मैचों की 6 पारियों में 239 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 47.80 का रहा है. उनकी बल्लेबाजी में क्लास नजर आती है. वह इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं. अगर ड्रीम11 में रिस्क लेकर ज्यादा पॉइंट कमाना है तो सूर्या को कप्तान बनाना एक स्मार्ट चॉइस हो सकता है.
3. ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक और बड़ा नाम ट्रैविस हेड का है. ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है, अब तक उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों में 214 रन बनाए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.
हेड की खासियत यह है कि वह पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं और अगर शुरुआत में सेट हो जाते हैं तो बड़ा स्कोर बनाते हैं. मुंबई की गेंदबाजी भी इस सीजन में थोड़ी कमजोर नजर आई है, ऐसे में हेड के लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान हो सकता है. वह ड्रीम11 के लिए कप्तान बनाने के लिए सुरक्षित विकल्प हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6 मैचों 4 फिफ्टी, 3.5 करोड़ का खिलाड़ी पंत, श्रेयस और वेंकटेश जैसे 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर है भारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहली बार CSK के खिलाफ बोले अंबाती रायडू, PBKS को इस वजह से बताया बेस्ट
ये भी पढ़ें- खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक