/newsnation/media/media_files/2025/04/06/1nHpuwkN7uhENCP5wBeE.jpg)
MI vs RCB Predicted Playing-11 Photograph: (social media)
MI vs RCB Predicted Playing-11: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 7 अप्रैल को हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. ये मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी हो रही है, तो वहीं रोहित शर्मा पिछले मैच में फिटनेस संबंधी कारणों से नहीं खेले थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हिटमैन RCB के खिलाफ खेलेंगे या नहीं. तो आइए आपको बताते हैं कि सीजन के 20वें मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में किन-किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.
जसप्रीत बुमराह आए तो कौन जाएगा बाहर
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह RCB के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने वाले हैं, क्योंकि वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट रहे हैं. अब जब बुमराह की अंतिम-11 में वापसी होगी, तो जाहिर तौर पर किसी को बाहर भी जाना होगा.
बात करें, पिछले मैच की तो तब मुंबई इंडियंस के पेस अटैक की जिम्मेदारी दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और हार्दिक पंड्या ने संभाली थी. ऐसे में अगर बुमराह की वापसी होती है तो युवा अश्वनी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
मुंबई-बेंगलुरु हेड टू हेड (MI vs RCB Head to Head)
IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 19 मैच जीते हैं, तो वहीं आरसीबी ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: वानखेड़े में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, महारिकॉर्ड से हैं सिर्फ 17 रन दूर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया अनोखा 'शतक', आईपीएल में हासिल की ये उपलब्धि
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी हुआ चोटिल, दर्द से कराहते हुए तुरंत छोड़ना पड़ा मैदान
ये भी पढ़ें- PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड