MI vs KKR Live Update: आईपीएल 2025 के शुरुआती 2 मैच हारकर आई मुंबई इंडियंस ने घरेलू मैदान पर आते ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया. टॉस जीतकर इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए 116 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
KKR हुई 116 रन पर ऑलआउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. पावर प्ले में ही कोलकाता के 4 विकेट गिर गए थे. सुनील नरेन बिना खाता खोले ही ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए. फिर क्विंटन डी कॉक 1, अजिंक्य रहाणे 11 और वेंकटेश अय्यर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. अंकरिश रघुवंशी 26, रिंकू सिंह 17, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल 5, हर्षित राणा 4 और रमनदीप सिंह 22 रन बनाकर आउट हुए.
इस तरह मुंबई की खतरनाक गेंदबाजी के सामने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 17वें ओवर में 116 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
अश्विनी कुमार ने लिए 4 विकेट
मुंबई इंडियंस ने कोलकाते के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. डेब्यूडेंट अश्विनी कुमार ने 4 विकेट लेकर इतिहास रचा. वहीं, दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
पहली जीत की तलाश में है MI
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अभी तक कुछ खास नहीं रही है. पहले और दूसरे मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. इसलिए कोलकाता के सामने मुंबई अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरी है और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 116 पर KKR को ऑलआउट किया, उसे देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई जीत की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'सपने सच होते हैं', विराट कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK पर जीत के बाद बढ़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की मुसीबत, मिली ये कड़ी सजा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वानखेड़े में रिंकू सिंह मचा सकते हैं धमाल, MI vs KKR मैच में बड़ा कारनामा करने का मौका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI vs KKR मैच में किसी बल्लेबाज ने नहीं किया ये कारनामा, अब रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका