/newsnation/media/media_files/2025/04/20/rUUZh9Aw3S2TGoDvfUHj.jpg)
MI vs CSK Dream11 Prediction Photograph: (social media)
MI vs CSK Dream11 Prediction: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस सीजन ये दोनों टीम दूसरी बार भिड़ने वाली हैं. जब पिछली बार IPL 2025 में मुंबई और चेन्नई का आमना-सामना हुआ था, तब चेन्नई ने मुंबई को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की थी. ये दोनों ही चैंपियन टीमें हैं और जब इनका मैच होता है तो रोमांच अलग ही लेवल पर होता है. अब यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो अच्छे फॉर्म में हैं और आपको ड्रीम टीम में बड़ा ईनाम जिता सकते हैं.
किसे चुनें कप्तान?
MI vs CSK के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अगर आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं, तो हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. हार्दिक ने इस सीजन अब तक 170.49 की स्ट्राइक रेट और 26 के औसत से 104 रन बनाए थे. इसके अलावा हार्दिक ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 6 विकेट भी चटकाए हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं और आपको बड़ा ईनाम जिताने में भी मदद कर सकते हैं.
किसे बना सकते हैं कप्तान?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में आप रयान रिकेल्टन को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. रिकेल्टन ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकता है, इसलिए उपकप्तान चुनने के लिए आप इस खिलाड़ी को कंसीडर कर सकते हैं.
MI vs CSK Dream11 Prediction
कप्तान: हार्दिक पांड्या
उपकप्तान: रयान रिकेल्टन
विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और रचिन रविंद्र
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद और मथीशा पथिराना
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद