/newsnation/media/media_files/2025/04/12/7vpTY4T7tqsKecO6XJrz.jpg)
Marcus stoinis hit FOUR CONSECUTIVE SIXES AGAINST mohammed SHAMI Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उनका एक-एक खिलाड़ी मानो अपनी टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने की ओर लेकर आगे बढ़ रहा है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की बैटिंग करते हुए लगातार 4 छक्के लगाए. स्टोइनिस ने ये बैक टू बैक 4 छक्के किसी यंगस्टर के ओवर में नहीं बल्कि भारत के सबसे अनुभवी पेसर्स में शुमार तेज गेंदबाज के खिलाफ जड़े हैं...
मार्कस स्टोइनिंस ने बैक टू बैक लगाए 4 छक्के
पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 गेंदों में 34* रन की कैमियो इनिंग खेली और अपनी टीम को 245 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
स्टोइनिस ने अपनी पारी की आखिरी 4 गेंदों पर बैक टू बैक चार छक्के लगाए और ये छक्के किसी ऐरे-गैरे गेंदबाज के खिलाफ नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ लगाए. जी हां, वही शमी जो भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में गिने जाते हैं. SRH की ओर से आखिरी ओवर लेकर आए शमी ने कुल 27 रन लुटा दिए.
6, 6, 6, 6 to finish it off, courtesy of Marcus HULK Stoinis! 👊💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/HQTYFKNWwp
#IPLonJioStar 👉 #SRHvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/H3FR1EJGGm
SRH के खिलाफ खेली कैमियो इनिंग
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. स्टोइनिस ने अब तक इस सीजन कुछ गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. मगर, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 34 रन की कैमियो इनिंग खेली, जिसने उनकी टीम को 245 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें-Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम
ये भी पढ़ें- अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह