IPL 2025: LSG के Digvesh Rathi को Notebook Celebration पर भाई ने क्या समझाया?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. उनके सेलिब्रेशन के तरीके पर अब उनके भाई का बयान आया है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. उनके सेलिब्रेशन के तरीके पर अब उनके भाई का बयान आया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एलएसजी के जिस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन और अंदाज से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वे दिग्वेश राठी. राठी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान तो किया ही है अपने सेलिब्रेशन के अंदाज से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कई  बार उन्हें विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के अंदाज की वजह से फाइन भी देना पड़ा है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सेलिब्रेशन को अलग अलग अंदाज में बरकरार रखा है. दरअसल, वे नोट बुक अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आते हैं. अब उनके भाई ने इस पर अपना बयान दिया है. दिग्वेश राठी के भाई सनी ने उन्हें समझाया है कि बड़े खिलाड़ियों का कभी अपमान मन करना. बता दें कि दिग्वेश आईपीएल 2025 में 7 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें-   KL Rahul: पुराने फॉर्म में लौटे केएल राहुल, DC vs RR मैच में खेली धीमी पारी, बढ़ सकती है दिल्ली की परेशानी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस बल्लेबाज को और कितने मौके देगी, पिछले 6 मैच में 9 की औसत से बनाए हैं रन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 मैचों 4 फिफ्टी, 3.5 करोड़ का खिलाड़ी पंत, श्रेयस और वेंकटेश जैसे 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर है भारी

IPL 2025 LSG Digvesh Rathi
      
Advertisment