/newsnation/media/media_files/2025/05/27/mYwijmdzIq732dOmTDW9.jpg)
lsg vs rcb toss Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में 2-2 बदलाव
आरसीबी की ओर से जितेश शर्मा टॉस पर आए और उन्होंने बताया कि रजत पाटीदार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते नजर आएंगे. वहीं, अंतिम-11 में 2 बदलाव हुए हैं. टिम डेविड बाहर हो गए,उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन आए, और लुंगी एनगिडी की जगह तुषारा आए हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने भी बताया कि वह प्लेइंग-11 में 2 बदलाव के साथ आए हैं. ब्रीट्ज़के और दिग्वेश राठी की वापसी हुई है.
🚨 Toss 🚨 @RCBTweets won the toss and elected to field against @LucknowIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Updates ▶️ https://t.co/h5KnqyuYZE#TATAIPL | #LSGvRCBpic.twitter.com/MRrMKlH7nm
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के.
LSG vs RCB Dream11 Prediction
कप्तान:विराट कोहली
उपकप्तान:मिचेल मार्श
विकेटकीपर:निकोलस पूरन और फिल सॉल्ट
बल्लेबाज:विराट कोहली, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और रजत पाटीदार
ऑलराउंडर्स:एडेन मार्करम और क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज:भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और रवि बिश्नोई
इकाना स्टेडियम में कैसे हैं IPL रिकॉर्ड?
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 21 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 और चेज करने वाली टीमों ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, 1 मैच में बेनतीजा रहा. इस स्टेडियम में LSG ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 मैच में उन्हें जीत और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा, एक मैच बेनतीजा रहा. RCB ने इस मैदान पर सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 मैच जीता है और 1 ही हारा है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: भारत की टेस्ट टीम में RCB के एक भी प्लेयर को नहीं मिला मौका, इस कारण हुआ है ऐसा
ये भी पढ़ें:IPL 2025: आईपीएल में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं वो मुकाम, जिसका सपना देख रहे हैं विराट कोहली