/newsnation/media/media_files/2025/04/04/q9PITEeat2kOnAQ6Bawg.jpg)
LSG vs MI Toss Update Photograph: (social media)
LSG vs MI: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो लखनऊ के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
रोहित शर्मा नहीं खेल रहे आज का मैच
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 की बात करें, तो रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान उनकी कोहनी में चोट लगी, जिसके चलते वह LSG के खिलाफ खेले जा रहे मैच में नहीं खेल रहे हैं. वहीं, LSG की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव है. एम सिद्धार्थ की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं. बताते चलें, मुंबई ने इस सीजन के शुरुआती 2 मैच हारे, लेकिन पिछले मैच में वह जीतकर आ रही है. जबकि LSG ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में हार का सामना किया है और एक जीत दर्ज की है.
इकाना स्टेडियम में LSG vs MI का रिकॉर्ड
इकाना स्टेडियम में 14 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, वहीं 6 मैच चेजिंग टीम ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर MI के खिलाफ LSG ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है. ऐसे में कहीं ना कहीं ये रिकॉर्ड LSG को कॉन्फिडेंस देगा.
बताते चलें, पिछले मैच में इस मैदान पर लखनऊ का सामना पंजाब से हुआ था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब LSG हर हाल में मुंबई को हराकर एक अहम जीत दर्ज करना चाहेगी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान
मुंबई इंडियंस : विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा LSG vs MI मैच
ये भी पढ़ें: LSG vs MI Head to Head: लखनऊ और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें:IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित