LSG vs MI: लखनऊ ने इकाना स्टेडियम में मुंबई को दिया 204 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने खोला पंजा

LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/8 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. आइए आपको इस पारी के बारे में डीटेल में बताते हैं.

LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/8 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. आइए आपको इस पारी के बारे में डीटेल में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg vs mi mid inning

lsg vs mi mid inning Photograph: (social media)

LSG vs MI: आईपीएल 2025 का 16वां मैच इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम ने 203/8 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. इस मैच में अब यदि मुंबई को सीजन की दूसरी जीत दर्ज करनी है, तो 204 रन बनाने होंगे. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजा खोलते हुए आईपीएल का पहला फाइव विकेट हॉल लिया.

Advertisment

LSG ने बनाया 203/8 का स्कोर

मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. जहां, पहले विकेट के लिए ओपनिंग जोड़ी ने 76 रन जोड़े और मजबूत शुरुआत की. मिचेल मार्श 31 गेदं पर 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए. आज निकोलस पूरन का बल्ला नहीं चला और वह 12 रन पर ही विकेट गंवा बैठे. ऋषभ पंत लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए और 2 रन ही बना सके. आयुष बडोनी 30, अब्दुल समद 4 पर आउट हुए.

वहीं, एडेन मार्करम इस बीच 38 गेंद पर 53 रन की अहम पारी खेलकर पवेलियन लौटे. डेविड मिलर ने 13 गेंद पर 27 रन की कैमियो इनिंग खेली और लखनऊ की टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाया. आखिर में शार्दुल ठाकुर 5 और आवेश खान 2 रन पर नाबाद लौटे.

हार्दिक पांड्या का कप्तानी स्पेल

इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर का पहला फाइफर लेकर LSG की कमर तोड़ दी. हार्दिक ने अपने फाइफर के दौरान एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आकाश दीप को आउट किया. हार्दिक के अलावा विग्नेश पुथुर ने LSG की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ते हुए पहली विकेट लिया था. ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, MI के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: आखिर लखनऊ के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा? टॉस पर कप्तान हार्दिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना

sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league lsg vs mi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment