LSG vs GT LIVE UPDATE: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2025 का 26वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शुभमन गिल की टीम ने 180/6 रन बोर्ड पर लगाए हैं. अब अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में अगर LSG को जीत दर्ज करनी है, तो 181 रन बनाने होंगे. बता दें, इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने 200 T20s विकेट पूरे कर लिए हैं.
गुजरात टाइटंस ने बनाए 180/6
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप बनाई. हालांकि, इस पार्टनरशिप को आवेश खान ने तोड़ा और शुभमन गिल को आउट किया. कप्तान गिल 38 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, साई सुदर्शन 27 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. जोस बटलर 16 और वॉशिंगटन सुंदर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
शेरफेन रदरफोर्ड 22, राहुल तेवतिया जीरो पर विकेट गंवा बैठे. शाहरुख खान 11 और राशिद खान 4 पर नाबाद लौटे. इस तरह GT ने 6 विकेट खोकर 180 रन बोर्ड पर लगाए हैं.
शार्दुल ठाकुर के पूरे हुए 200 T20s विकेट
LSG के साथ खेले गए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की और स्पेल के 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके और इसी के साथ T20s में उनके 200 विकेट पूरे हो गए हैं. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 2, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी ने 1-1 विकेट झटके.
अंक तालिका में क्या है स्थिति
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम 8 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है. वहीं, LSG के पास 6 अंक हैं और वह 6वें नंबर पर है. ऐसे में यदि LSG इस मैच को जीतने में सफल होती है, तो वह प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारेगी. वहीं, अगर गुजरात जीत दर्ज करती है, तो वह 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर ही अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम में शतक लगा चुके हैं विराट कोहली, ऐसा रहा है इस मैदान पर रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: LSG vs GT मैच के बाद बदल सकता है ऑरेंज कैप व पर्पल कैप का समीकरण, इनके पास रहेगा नंबर-1 बनने का मौका
ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम