/newsnation/media/media_files/2025/04/21/cCR0m2WeKUTzddsVwyIe.jpg)
LSG vs DC Pitch Report lucknow super giants vs delhi capitals Photograph: (social media)
LSG vs DC Pitch Report: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ये एक ओर दिल्ली की टीम है, जो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं लखनऊ 5वें नंबर पर काबिज है. दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में ये एक कांटे की टक्कर वाला मैच होने वाला है. तो आइए आपको इस मैच से पहले इकाना स्टेडियम की पिच के बारे में बताते हैं कि मंगलवार को यहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा या फिर गेंदबाज अपना कमाल दिखाएंगे.
कैसी रहेगी इकाना स्टेडियम की पिच?
लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड यानी इकाना स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति और स्पिन गेंदबाजों को मिलने वाली मदद के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. यहां गेंद बल्ले पर रुककर आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मुश्किल होती है. आईपीएल 2024 में स्पिनर्स ने 6.67 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और 18.3 गेंदों में एक विकेट हासिल किया, जो अन्य आईपीएल स्टेडियमों की तुलना में गेंदबाजों के लिए सबसे बेहतर है. तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से स्विंग मिलती है, जिससे उनके शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के चांसेस बढ़ जाते हैं. बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता है.
इकाना स्टेडियम के आंकड़े
इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 18 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और चेजिंग टीमों ने भी 9 मैच जीते हैं. LSG ने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़ों की बात करें, तो DC ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उन्हें हार और 1 में जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है '97', एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित
ये भी पढ़ें:IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद