IPL 2025: फाइनल नहीं खेलने वाली इकलौती टीम, क्या नया कप्तान करेगा इस सपने को पूरा?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमें शामिल हैं. 22 मार्च से लीग का 18वां सीजन शुरू हो रहा है. पिछले 17 सीजन में सिर्फ एक ही ऐसी टीम है जो फाइनल तक नहीं पहुंची है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमें शामिल हैं. 22 मार्च से लीग का 18वां सीजन शुरू हो रहा है. पिछले 17 सीजन में सिर्फ एक ही ऐसी टीम है जो फाइनल तक नहीं पहुंची है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG is the single team to not play IPL final will new Captain Rishabh Pant accomplish this dream in IPL 2025

IPL 2025: फाइनल नहीं खेलने वाली इकलौती टीम, क्या नया कप्तान करेगा इस सपने को पूरा? (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ये लीग का 18वां सीजन है. लीग में 10 टीमें खेलती हैं और पिछले 17 सीजन में 9 टीमें फाइनल तक का सफर तय कर चुकी हैं. सिर्फ एक ही ऐसी टीम है जो अबतक फाइनल नहीं खेल सकी है. नए कप्तान के नेतृत्व में इस टीम का लक्ष्य इस बार फाइनल तक पहुंचना है.

ये टीम नहीं पहुंची फाइनल में

Advertisment

आईपीएल में जो टीम अबतक फाइनल नहीं खेली है वो है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG). 2022 में लीग का हिस्सा बनी एलएसजी ने 22 और 23 का प्लेऑफ खेला था. 24 में वो प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी. 2025 के लिए टीम ने अपने कप्तान सहित अधिकांश खिलाड़ियों को बदल दिया है और नई टीम और नए जोश के साथ आगामी सीजन में उतर रही है. 

नए कप्तान पर फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी

2022 से लेकर 2024 तक एलएसजी के कप्तान केएल राहुल थे. 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था और कप्तान बनाया. पंत के पास टीम अच्छी है. एलएसजी मैनेजमेंट उनसे उम्मीद करेगा कि वे इस बार टीम को फाइनल में पहुंचाएं. हालांकि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व में कप्तान रह चुके हैं लेकिन वे कभी फाइनल में टीम को लेकर नहीं जा सके थे.

ये दिग्गज खिलाड़ी भी होंगे अहम

ऋषभ पंत के अलावा एलएसजी में और भी कई खिलाड़ी हैं जो टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडन मार्कराम, आयुष बडोनी, मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टीम को उसका पहला फाइनल का टिकट दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 41 रन बनाते ही आईपीएल में इतिहास रच देंगे रवींद्र जडेजा, अब तक कोई नहीं कर पाया है ऐसा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बीसीसीआई करने जा रही है आईपीएल नियमों में बड़े बदलाव, गेंदबाज और बल्लेबाज में से इन्हें होगा फायदा

ये भी पढ़ें:-IPL 2025: 372 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम हो जाएगी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ विराट कोहली कर सके हैं ऐसा

Rishabh Pant IPL 2025 ipl-news-in-hindi LSG
Advertisment