IPL 2025: RCB vs GT मैच के बाद किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मैच आरसीबी और जीटी के बीच खेला गया. इस मैच में जीटी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद किसके पास औरेंज और पर्पल कैप है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
know orange and purple cap holder after RCB vs GT IPL 2025 Nicholas Pooran Noor Ahmad

IPL 2025: RCB vs GT मैच के बाद किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप?

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 14वां मैच आरसीबी और जीटी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.  2 अप्रैल को खेले गए मैच में जीटी ने आरसीबी को हरा दिया. आरसीबी की सीजन की यह पहली हार थी. ये इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि ये उसके घर में मिली.  आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के बाद ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप किसके पास है.

Advertisment

किसके पास औरेंज और पर्पल कैप? 

आरसीबी और जीटी के बीच खेले गए मैच के बाद औरेंज कैप और पर्पल कैप में कोई बदलाव नहीं हुआ है. औरेंज कैप निकोलस पूरन और पर्पल कैप नूर अहमद के पास है. 3 मैच में 189 रन बनाए हैं जबकि नूर अहमद ने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं. बता दें कि टॉप स्कोरर को औरेंज कैप और टॉप विकेट टेकर को पर्पल कैप दी जाती है. 

प्वाइंट टेबल का ऐसा है हाल 

PBKS 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है. DC 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे  स्थान पर है. RCB 3 मैच में 1 हार और 2 जीत के साथ तीसरे  स्थान पर है. GT 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ चौथे  स्थान पर है. MI 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ पांचवें  स्थान पर है. LSG 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ छठे  स्थान पर है. CSK 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ सातवें  स्थान पर है. SRH 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ आठवें स्थान पर है. RR 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नौंवे स्थान पर है. KKR 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ दसवें स्थान पर है.

RCB vs GT: मैच का हाल 

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे.  जीटी ने जोस बटलर के नाबाद 73 और सर्फेन रदरफोर्ड के नाबाद 30 रन की मदद से 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB का सबसे अहम बल्लेबाज, आखिरी ओवरों में चौकों-छक्कों की कर रहा बरसात, विपक्षी गेंदबाजों के लिए बना संकट

ये भी पढ़ें-  RCB vs GT IPL 2025: लियाम लिविंगस्टोन के सामने गेंदबाजी भूले राशिद खान, कभी नहीं भूलेंगे ऐसी पिटाई

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले खाया दनदनाता छक्का फिर अगली ही गेंद पर मारा बोल्ड, RCB vs GT में दिखा मोहम्मद सिराज का जोशीला अंदाज

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG की गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती, MI के खिलाफ मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हो सकती है एंट्री

nicholas pooran IPL 2025 RCB vs GT
      
Advertisment