/newsnation/media/media_files/2025/04/13/B7VF624rvizuCKAYPbb1.jpg)
KL Rahul Photograph: (Social Media)
DC vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 का 29वां मैच 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अब तक अजेय रही है. DC ने इस सीजन अपने खेले गए अब तक सभी 4 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं मुंबई इंडियंस ने 5 में से 4 मैच में हार का सामना किया है. वहीं इस मैच में DC के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के बल्ले से एक और बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं इस मैच में केएल राहुल के पास 2 उपलब्धि हासिल करना का मौका होगा.
MI के खिलाफ 1000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं केएल राहुल
केएल राहुल मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल केएल राहुल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के लिए 50 रनों की दरकार है. अगर इस मैच में केएल राहुल के बल्ले से एक फिफ्टी निकली है तो वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1000 हजार रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस वक्त MI के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने एमआई के खिलाफ 980 रन बनाए हैं. अब केएल राहुल के पास 1000 के आंकड़े को छूने का मौका होगा. KL Rahul ने जिस तरह RCB के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी, वैसी ही पारी MI के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम और फैंस उनसे उम्मीद करेंगे.
IPL में 200 छक्के पूरे कर सकते हैं केएल राहुल
केएल राहुल आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे करने से सिर्फ 3 सिक्स दूर हैं. अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल 3 छक्के जड़ देते हैं तो वो आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वो सुरेश रैना और आंद्रे रसल के क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल में 200 से अधिक छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने क्यों पहनी है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'ग्रीन जर्सी'? वजह है सराहनीय