KL Rahul Created History: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है. आइए आपको केएल के इस रिकॉर्ड के बारें में विस्तार से बताते हैं.
केएल राहुल बने फास्टेस्ट 5000 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में जैसे ही 51 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे किए. KL Rahul आईपीएल में 5 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 8वें और 6वें भारतीय बल्लेबाज हैं. इस मामले में केएल ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था.
केएल राहुल IPL इतिहास में सबसे कम पारियों में 5 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. केएल को 5 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 130 पारियां लगीं हैं. जबकि डेविड वॉर्नर को इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए 135 पारियां और विराट कोहली को 157 पारियां लगीं थीं. IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
130 केएल राहुल
135 डी वार्नर
157 वी कोहली
161 एबी डिविलियर्स
168 एस धवन
LSG के खिलाफ लगाई विनिंग फिफ्टी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम से केएल राहुल का पुराना नाता है. LSG ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और इस टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ भी चीजें ठीक नहीं थीं. नतीजा ये रहा कि केएल को ऑक्शन में जाना पड़ा. हालांकि, वहां उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और अब ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल कर रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में केएल ने 42 गेंदों पर 57 रन की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिर में जिस तरह से उन्होंने सिक्स लगाकर टीम को जीत का सेहरा पहनाया, वह काफी शानदार रहा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC के खिलाफ आखिर नंबर-7 पर बैटिंग के लिए क्यों आए ऋषभ पंत, ये हो सकती है वजह
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने प्वॉइंट्स और चाहिए, खेलने हैं अब 6 मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 10 अंक होने के बाद भी RCB पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, इस सीजन बार-बार हुआ है ऐसा