/newsnation/media/media_files/2025/04/22/RWrD1qQBnq30SknSw5Q3.jpg)
why rishabh pant come for batting at number 7 Photograph: (social media)
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई थी, लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी और 160 का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई. मगर, इस दौरान सबसे अधिक चर्चा का विषय रहा ऋषभ पंत का बैटिंग ऑर्डर. DC के खिलाफ पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है कि आखिर पंत 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए क्यों आए?
नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने क्यों आए ऋषभ पंत?
दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बैटिंग करने के लिए 20वें ओवर में आए, जब पारी में सिर्फ 2 गेंदें बाकी थीं. वह अपने बैटिंग ऑर्डर पर नहीं बल्कि नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए आए, जो वाकई हैरान करने वाला फैसला रहा. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये मुद्दा छिड़ गया और एक के बाद एक यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई मीम शेयर कर रहा है, तो कोई इस मामले पर अपनी राय दे रहा है.
Never seen Rishabh Pant this angry after getting out—LSG management literally killed his confidence. Frustrating to watch, a match-winner for India struggling to make the top 6 for his IPL side. Sad to see this.💔#RishabhPant#DCvsLSG#LSGvDCpic.twitter.com/sMMmSVlaW7
— Mohit Kamal Rath (@mkr4411) April 22, 2025
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- आउट होने के बाद ऋषभ पंत को इतना गुस्सा कभी नहीं देखा. एलएसजी मैनेजमेंट ने सचमुच उनके कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया. यह देखकर निराशा होती है कि भारत के लिए एक मैच विनर अपनी आईपीएल टीम के लिए टॉप-6 में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है. ये देखकर दुख हुआ.
क्या खुद को किया होगा डिमोट?
IPL 2025 अब तक ऋषभ पंत के लिए बल्ले से काफी निराशाजनक रहा है. पंत ने उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 106 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी जरूर आई है, लेकिन वह 2 बार डक पर भी आउट हुए हैं. दोनों ही बार वह दिल्ली के सामने जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
ऐसे में माना जा सकता है कि अपनी खराब फॉर्म की वजह से पंत ने ये फैसला लिया होगा. चूंकि, वह विकेटकीपिंग करने आए, जो इस बात का सबूत है कि वह पूरी तरह से फिट हैं. आपको बता दें, मार्करम के आउट होने के बाद पूरन और फिर अब्दुल समद बैटिंग के लिए आए. समद 12वें ओवर में बैटिंग करने उतरे थे, जिसपर अमूमन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आते हैं. फिर डेविड मिलर और इंपैक्ट सब आयुष बडोनी बैटिंग के लिए आए. इस तरह ऋषभ पंत 7वें नंबर पर आए और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने प्वॉइंट्स और चाहिए, खेलने हैं अब 6 मैच