KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब बल्लेबाजी करने उतरेगी.

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब बल्लेबाजी करने उतरेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR vs RCB Live

KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आज से आगाज हो गया है. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटीदार ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

Advertisment

KKR vs RCB की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

विराट कोहली खेल रहे हैं 400वां टी20 मैच

विराट कोहली KKR के खिलाफ मैच में अपना 400वां टी20 मैच खेल रहे हैं. वो इस मामले में तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ रोहित शर्मा और सिर्फ दिनेश कार्तिक ने ही 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं.

IPL 2025 में ट्रॉफी को डिफेंड करेगी KKR की टीम

IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब को जीता था. तब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR की टीम चैंपियन बनी थी. अब आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी बनाया है. ऐसे में रहाणे की कंधे पर ट्रॉफी को डिफेंड करना की जिम्मेदारी होगी. 

RCB की पहली खिताब का इंतजार

आरसीबी की टीम आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रही है और इस टीम में दुनिया के कई दिग्गज खेले, लेकिन RCB की टीम कभी चैंपियन नहीं बन सकी. टीम को 17 साल बाद भी अपनी पहली आईपीएल खिताब का इंतजार है. अब रजत पटीदार के कंधे पर टीम को ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी. वहीं एक बार फिर विराट कोहली पर फैंस की नजरें रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित शर्मा के ग्लव्स पर क्यों लिखा है 'SAR'? इसका मतलब है हिटमैन के लिए बहुत ही खास

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: कोहली-साल्ट, पटीदार और पडिक्कल तो ठीक है, लेकिन ऑलराउंडर्स में कौन है RCB के पास, 3 में से 2 विदेशी बड़े नाम शामिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मयंक यादव की चोट पर ताजा अपडेट, इतने मैचों से बाहर रहेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज

Virat Kohli IPL 2025 kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi Royal Challengers Bengaluru KKR vs RCB KKR vs RCB Live Indian Premier League 2025
      
Advertisment