KKR vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइजर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 3 विकेट पर 238 रन बनाए हैं. LSG के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) 87 रन बनाकर नाबाद रहें. वहीं मिचेल मार्श ने 81 रनों की पारी खेली. KKR के लिए 2 विकेट हर्षित राणा ने लिया. जबकि एक विकेट रसेल को मिली.
मिशेल मार्श और एडन मार्करम ने LSG को दिलाई शानदार शुरुआत
LSG के लिए मिशेल मार्श और एडन मार्करम ओपनिंग करने आए. दोनों ओपनर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई. फिर हर्षित राणा ने एडन मार्करम को बोल्ड आउट किया. मार्करम ने 28 गेंद पर 27 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
मिचेल मार्श-निकोलस पूरन ने की KKR की गेंदबाजी की जमकर पिटाई
इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मिलकर KKR के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई, फिर आंद्रे रसेल ने मार्श को आउट किया. मिचेल मार्श 48 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 चौके लगाए.
87 रन बनाकर नाबाद रहे निकोलस पूरन
इसके बाद 6 रन के निजी स्कोर पर हर्षित राणा ने अब्दुल समद को बोल्ड किया. वहीं आखिरी में निकोलस पूरन और डेविड मिलर नाबाद रहे. निकोलस पूरन 36 गेंद पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहा. वहीं मिलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग11: मिशेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: Kedar Jadhav: क्रिकेट छोड़ राजनीति में कूदे पूर्व भारतीय क्रिकेटर, BJP में शामिल हुए केदार जाधव
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? PBKS vs CSK के मैच में बन सकता है बड़ा स्कोर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो