/newsnation/media/media_files/2025/03/13/CuN6Oskv70XShWemcEjv.jpg)
IPL 2025: KKR की कप्तानी मिलते ही शाहरुख के गुण गाने लगे अजिंक्य रहाणे (Image-X )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता केकेआर ने अगले सीजन में अपने खिताब के बचाव की तैयारी शुरु कर दी है. टीम ने अगले सीजन के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है. रहाणे मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे. उसके बाद KKR ने उन्हें खरीदा और फिर कप्तान बना दिया है. कप्तानी मिलने के बाद इस दिग्गज ने टीम के को-ओनर शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है.
शाहरुख जैसे बॉस पर गर्व
अजिंक्य रहाणे ने कप्तान बनाए जाने के बाद टीम के सह मालिक शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है. रहाणे ने कहा, 'शाहरुख खान जैसा बॉस होना बड़ी बात है. वो क्रिकेट से पूरी तरह जुड़े हुए हैं और टीम की हर गतिविधि पर उनकी नजर रहती है. वे हर स्तर पर टीम और खिलाड़ियों का ख्याल रखते हैं.'
Rahane said "It is great to have a boss like Shah Rukh Khan who is very invested in the game". [RevSportz] pic.twitter.com/Xb33OyzGif
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
गौतम गंभीर ने भी की थी तारीफ
ऐसा नहीं है कि अजिंक्य रहाणे ने ही शाहरुख खान की तारीफ की है. टीम को 2 बार बतौर कप्तान और मेंटर के रुप में आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर ने भी शाहरुख की तारीफ की थी. गंभीर ने कहा था, 'शाहरुख ऐसे ओनर हैं जो टीम के खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखते हैं लेकिन क्रिकेट पर अपनी राय नहीं देते. वे मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को बेहतरी के लिए हर कदम उठाने की स्वतंत्रता देते हैं. केकेआर की सफलता का यही कारण है.'
अनुभवी और सफल कप्तान हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे को जब केकेआर ने खरीदा था उसी समय से ये माना जाने लगा था कि वे टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. इसकी वजह बतौर कप्तान उनका अनुभव है. रहाणे अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीता चुके हैं. मुंबई की लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं और रणजी चैंपियन बना चुके हैं. इसके अलावा IPL में वे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ इंजर्ड खिलाड़ी, Champions trophy से रहा था बाहर
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत की जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, प्रदर्शन से आलोचकों को दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी