फूटी किस्मत, IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस दिग्गज को PSL में भी नहीं मिला खरीददार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज अनसोल्ड रहे थे. इसमें से एक दिग्गज खिलाड़ी पीएसएल में भी अनसोल्ड रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kane Williamson

फूटी किस्मत, IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस दिग्गज को PSL में भी नहीं मिला खरीददार (Image-Social Media)

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब मेगा ऑक्शन का आयोजन बीते साल नवंबर में हुआ था तो कई दिग्गज खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने से क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे. ये खिलाड़ियों के लिए भी काफी निराशाजनक था क्योंकि IPL में नहीं खेलने का मतलब है बड़े मंच पर खेलने का मौका खोने के साथ साथ करोड़ों के कांट्रैक्ट से हाथ धोना. इन खिलाड़ियों की किस्मत अभी भी साथ नहीं दे रही है. IPL में अनसोल्ड रहे एक खिलाड़ी को PSL 2025 में भी अनसोल्ड रहना पड़ा है. 

Advertisment

इस दिग्गज को नहीं मिला खरीददार 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन में केन विलियमसन को कोई खरीददार नहीं मिला था. विलियमसन एक बड़े खिलाड़ी हैं. इसलिए निजी तौर पर उनके लिए ये एक बेहद निराशाजनक था. इस वजह से उन्होंने पीएसएल की ड्रॉफ्ट में अपना नाम शामिल कराया था. उन्हें प्लेटिनम केटेगरी में ड्रॉफ्ट भी किया गया था लेकिन उन पर किसी टीम ने दाव नहीं लगाया और वे अनसोल्ड रहे. 

इस वजह से नहीं मिला खरीददार 

केन विलियमसन (Kane Williamson) निश्चित रुप से एक बड़े बल्लेबाज हैं लेकिन उनके खेलने का जो तरीका है वो आधुनिक टी 20 के मुताबिक नहीं है. वे 180 से 200 के बीच अपना स्ट्राइक रेट नहीं रख पाते. इसी वजह से वे न्यूजीलैंड की टी 20 टीम से भी बाहर हैं. IPL में भी अनसोल्ड रहे और अब PSL में भी उन्हें खरीददार नहीं मिला है.

स्ट्राइक रेट पर नजर

विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 93 टी 20 खेले हैं जिसमें 123 की स्ट्राइक रेट से 2575 रन बनाए हैं. वहीं 79 आईपीएल मैचों में 125 से उपर की स्ट्राइक रेट से 2128 रन उनके नाम है. आज के दौर में तमाम लीग वैसे बल्लेबाज को ढूंढ रही हैं जिनका स्ट्राइक 170 से उपर हो. विलियमसन इस साचे में फिट नहीं बैठ रहे और इसी वजह से वे IPL के बाद पीएसएल में भी अनसोल्ड रहे. बता दें कि विलियमसन फिलहाल साउथ अफ्रीका टी 20 लीग खेल रहे हैं.

ये भी पढे़ं-   Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की चली तो मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 23 की उम्र में ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान

ये भी पढे़ं-  David Warner: पीएसएल 2025 में डेविड वॉर्नर की एंट्री, इस टीम के लिए खेलेंगे, BBL में गेंदबाजो के लिए बने हैं सिरदर्द

ये भी पढे़ं-  Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने खत्म की टेंशन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम, श्रेयस-जायसवाल को जगह, 2 दिग्गजों को किया बाहर

psl Kane Williamson ipl IPL 2025 Kane Williamson News in Hindi PSL 2025
      
Advertisment