/newsnation/media/media_files/2025/01/13/0jcSgjfPCDb19bfoh9uN.jpg)
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने खत्म की टेंशन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम, श्रेयस-जायसवाल को जगह, 2 दिग्गजों को किया बाहर (Image- Social Media)
Harbhajan Singh picks India squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट ICC को सौंपी है. बीसीसीआई अबतक इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं कर सकी है. संभवत: 18 या 19 जनवरी को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है.
भारतीय टीम की घोषणा में देरी की वजह बुमराह की इंजरी के साथ साथ कई खिलाड़ियों पर को शामिल करने पर संशय की स्थिति भी है. इसी बीच दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा की है. हरभजन ने अपनी टीम में युवाओं को मौका दिया है तो 2 दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीसीसीआई द्वारा घोषित की जाने वाली टीम में हरभजन के टीम की झलक देखने को मिल सकती है.
हरभजन ने इन युवाओं को दिया मौका
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो टीम चुनी है उसमें रोहित शर्मा कप्तान हैं वहीं कोहली भी शामिल हैं. घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को भी जगह मिली है तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी हैं. तिलक वर्मा को भी हरभजन ने अपनी टीम में रखा है. विकेटकीपर के रुप में ऋषभ और सैमसन दोनों हैं. वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप और चहल की जोड़ी है. बतौर ऑलराउंडर हरभजन ने हार्दिक, नीतिश और अक्षर को चुना है वहीं तेज गेंदबाज के रुप में बुमराह,शमी और सिराज को चुना है.
इन दो दिग्गजों को किया बाहर
हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने स्कवॉड में दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह नहीं दी है. जडेजा और केएल का हरभजन की टीम में न होना व्यक्तिगत तौर पर इन दोनों के लिए झटका हो सकता है. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन साधारण रहा है. हालांकि हरभजन की टीम में रोहित और विराट भी हैं जो लंबे अरसे से रन नहीं बना पा रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतिश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
Harbhajan Singh picks his Team India's Squad for Champions Trophy 2025: (On his YT).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 13, 2025
Rohit (C), Kohli, Gill, Jaiswal, Shreyas, Tilak, Rishabh, Samson, Hardik, Axar, Nitish, Kuldeep, Bumrah, Shami, Siraj, Chahal. pic.twitter.com/MWzxkPRnKR
ये भी पढ़ें- IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, ये 3 टीमें कब करेंगी अपने नए कप्तान का ऐलान?