IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, ये 3 टीमें कब करेंगी अपने नए कप्तान का ऐलान?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान के रुप में श्रेयस अय्यर के नाम का ऐलान कर दिया है. तीन और टीमें हैं जिन्हें अगले सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान करना है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer named Punjab Kings captain

IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, ये 3 टीमें कब करेंगी अपने नए कप्तान का ऐलान? (Image-Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स की सह मालिक प्रीति जिंटा हैं. प्रीति भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के नए कप्तान के ऐलान के लिए टीम मे मनोरंजन जगत का सहारा लिया. बीग बॉस 18 में 12 जनवरी के प्रसारित हुए कार्यक्रम में सलमान खान ने श्रेयस अय्यर का नाम पंजाब किंग्स के अगले कप्तान के रुप में घोषित किया. इसके बाद टीम की तरफ से इससे संबंधित पोस्ट भी डाला गया.

Advertisment

अय्यर को नीलामी में पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था. वे KKR को अपनी कप्तानी में IPL 2024 का विजेता बना चुके हैं. 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी कप्तानी में ही अपना पहला फाइनल खेला था. ऐसे में उनका कप्तान बनना लगभग तय था जो अब आधिकारिक हो चुका है. सवाल ये है कि 3 और टीमें जिन्हें अपना नया कप्तान घोषित करना है वे कब इसका ऐलान करेंगी.

KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स)

इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2024 केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था लेकिन टीम ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था. अगले सीजन में केकेआर को नए कप्तान की तलाश है. टीम इसकी घोषणा जल्द करेगी लेकिन कब इस पर कोई अपडेट नहीं है. बता दें कि केकेआर की कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर का नाम सबसे आगे है.

DC (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स ने 2021 से टीम की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था. नीलामी में उन्हें वापस खरीदने की कोशिश टीम ने की थी लेकिन सफलता नहीं मिली. डीसी ने ऑक्शन में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को खरीदा था. ज्यादा संभावना है कि राहुल ही दिल्ली के अगले कप्तान होंगे लेकिन इसकी घोषणा कब होगी इस पर कोई अपडेट नहीं है.

LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 2022 से अपने कप्तान रहे केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था. नीलामी में टीम ने ऋषभ पंत, एडन मार्करम, मिशेल मार्श को खरीदा जबकि निकोलस पूरन उनके पास हैं. इन सभी के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों और लीग में कप्तानी का अनुभव है. ज्यादा संभावना है कि अगले कप्तान पंत होंगे क्योंकि टीम ने उन पर रिकॉर्ड 27 करोड़ खर्च किए हैं. देखना है कि उनके नाम की घोषणा कब होगी.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी, साई सुदर्शन पत्ता कटना तय!

 

punjab-kings dc kkr ipl-news-in-hindi IPL 2025 LSG shreyas-iyer
      
Advertisment