IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए गुजरात टाइंटस ने एक अच्छी टीम तैयार की है. टीम के पास शानदार ओपनर, ऑलराउंडर, स्पिनर्स और तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर को खरीदा, जो एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसके अलावा बटलर एक शानदार ओपनर भी हैं. IPL 2025 में वो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग कर सकते हैं बटलर और गिल
जोस बटलर एक खतरनाक ओपनर हैं. उनका ओपनिंग रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. बटलर लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते रहे और कई बार अकेले दम पर जीत दिलाई है. वो पारी का आगाज और अंत करना अच्छे से जानते हैं. बटलर किसी भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. बटलर ने 107 मैचों 3582 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बटलर के ही नाम है. ऐसे में उनका शुभमन गिल के साथ Gujarat Titans के लिए बटलर का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है.
साईं सुदर्शन का कट सकता है पत्ता
IPL 2024 में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए पारी की ओपनिंग करते नजर आए थे. हालांकि सिर्फ 3 मैचों में ही उन्होंने ओपनिंग की थी. ओपनिंग करते हुए साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था. यह आईपीएल में उनका पहला शतक है, लेकिन इस सीजन उनका ओपनिंग का पत्ता कर सकता है, क्योंकि नंबर-3 पर खेलते हुए शुभमन गिल और जोस बटलर दोनों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. सुदर्शन उन्होंने ने पिछले सीजन 3 पारियों में 164.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए, जो एक अच्छा रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy में 20 विकेट लेने वाला गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में बन सकता है 'एक्स फैक्टर', टीम में जरूर शामिल करेगी BCCI
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल