IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल

IPL 2025: यहां आपको आईपीएल 2025 में शामिल होने वाले सभी टीमों के पेस अटैक के लीडर के बारे में बताते हैं. कौन सा तेज गेंदबाज किस टीम में शामिल है...

IPL 2025: यहां आपको आईपीएल 2025 में शामिल होने वाले सभी टीमों के पेस अटैक के लीडर के बारे में बताते हैं. कौन सा तेज गेंदबाज किस टीम में शामिल है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 FAST BOWLERS

all 10 teams list of main fast bowler in ipl 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से सभी टीमों ने अपने-अपने लिए मैच विनर खिलाड़ी खरीदे. इनमें से कुछ टीमों ने अपने पेस अटैक को इतना मजबूत कर लिया है, जिनके सामने बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ेगा. लेकिन, आज हम इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के मुख्य तेज गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपकमिंग सीजन में अपनी टीम के लिए अहम विकेट निकालते नजर आ सकते हैं.

IPL 2025 में सभी 10 टीमों के मुख्य तेज गेंदबाज

मुंबई इंडियंस

Advertisment

IPL 2025 में जिस टीम के पास सबसे खतरनाक पेस अटैक है, उसमें मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है. हालांकि, मुंबई के सबसे अहम तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह... फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार पेसर को 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर बरकरार रखा है. 

चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथिराना का नाम भी शामिल रहा. पथिराना को फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. अपकमिंग सीजन में पथिराना CSK के मुख्य तेज गेंदबाज साबित होंगे, क्योंकि पिछले सीजन भी इस गेंदबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, जो अपकमिंग सीजन में उनके पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे. भुवी के पास आईपीएल का भरपूर अनुभव है, जो आरसीबी के काम आएगा.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने iIPL 2025 में मिचेल स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, जो अपकमिंग सीजन में उनके पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. ऐसे में सिराज अपकमिंग सीजन में गुजरात के पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रफ्तार के सौदागर मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये देकर रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा. मयंक एक युवा पेसर हैं, लेकिन उनकी रफ्तार का सामना करना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए मुसीबत साबित होता है. 

राजस्थान रॉयल्स

इंग्लैंड के तेजतर्रार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है, जो उनके पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अपने साथ जोड़ा है, जो टीम के पेस अटैक को मजबूती देंगे और वह PBKS के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वैसे तो अपनी एक मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन उनके पेस अटैक में अनुभवहीन गेंदबाजों की भरमार है. उन्होंने स्पिन डिपार्टमेंट तो मजबूत तैयार किया है, मगर पेस अटैक में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक शामिल हैं और तीनों ही युवा गेंदबाज हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

 सनराइजर्स हैदराबाद के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम के कप्तान पैट कमिंस खुद दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद शमी भी शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

ये भी पढ़ें:Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment