/newsnation/media/media_files/2025/01/13/og5h7tCOGpteNuhh0Q23.jpg)
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की चली तो मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 23 की उम्र में ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान (Image- Social Media)
Gautam Gambhir: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया था. गंभीर पूरे अधिकार के साथ भारतीय टीम के कोच बने हैं. पहले अपने पसंद के सहयोगी स्टाफ रखने के बाद उन्होंने टी 20 कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनवा दिया था. इस फैसले से सभी हैरान थे क्योंकि कप्तान की रेस में सूर्या कहीं नहीं थे. अब ऐसा ही कुछ टेस्ट क्रिकेट में भी हो सकता है.
गंभीर इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं कप्तान
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली 3-1 से हार के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में कोच गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मैनेजमेंट के वरीय अधिकारी मौजूद थे. इसमें रोहित की कप्तानी पर भी चर्चा हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित अगले कुछ समय तक टेस्ट टीम की कमान संभालना चाहते हैं. इस दैरान वे किसी युवा को अपने साथ बतौर कप्तान ट्रेंड करना चाहते हैं. रोहित का कहना है कि उनके कप्तानी छोड़ने के समय बोर्ड जिसे भी कप्तान बनाएगा उसे वे पूरा समर्थन देंगे. अगले टेस्ट कप्तान के रुप में गिल, पंत के नाम की चर्चा हुई लेकिन गंभीर इन दोनों की जगह यशस्वी जायसवाल को अगला टेस्ट कप्तान बनाना चाहते हैं.
खुल सकती है किस्मत
हम उपर पहले ही कह चुके हैं कि गौतम गंभीर पूरे पावर के साथ हेड कोच बने हैं और अबतक अपनी बात बीसीसीआई से मनवाने में कामयाब हुए हैं. अगर इस बार भी उनकी चली तो 23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. हालांकि जायसवाल को घरेलू क्रिकेट में पूर्व में कप्तानी का अनुभन नहीं है लेकिन उनका फॉर्म उनके पक्ष में जा सकता है.
बुमराह के खिलाफ जा रही ये चीज
जसप्रीत बुमराह टेस्ट की कप्तानी के परफेक्ट और सर्वप्रिय दावेदार थे लेकिन उनके साथ फिटनेस का मसला है. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें अक्सर रेस्ट दिया जाता है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी हमेशा चुनौती बनी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया में वे लगातार 5 टेस्ट खेले और 5 वें टेस्ट में इंजर्ड हो गए.
ऐसे में इंजरी उनकी कप्तानी में बाधा बन सकती है और इसी वजह से उनकी जगह गंभीर जायसवाल को प्राथमिकता दे रहे हैं. बता दें कि डेब्यू के बाद से जायसवाल ने टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अबतक 19 टेस्ट में 4 शतक, जिसमें 2 दोहरे शतक हैं, और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1798 रन बना चुके हैं. उनका औसत 52 से उपर है जबकि सर्वाधिक स्कोर 214 है.
ये भी पढ़ें- David Warner: पीएसएल 2025 में डेविड वॉर्नर की एंट्री, इस टीम के लिए खेलेंगे, BBL में गेंदबाजो के लिए बने हैं सिरदर्द
ये भी पढ़ें- IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, ये 3 टीमें कब करेंगी अपने नए कप्तान का ऐलान?