David Warner: पीएसएल 2025 में डेविड वॉर्नर की एंट्री, इस टीम के लिए खेलेंगे, BBL में गेंदबाजो के लिए बने हैं सिरदर्द

David Warner: पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को डेविड वॉर्नर की आतिशी बल्लेबाजी देखने का मजा मिलेगा.

David Warner: पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को डेविड वॉर्नर की आतिशी बल्लेबाजी देखने का मजा मिलेगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Warner will play for Karachi Kings in PSL 2025

David Warner (Image- Social Media)

David Warner: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां पूर्व के सीजन के मुकाबले ज्यादा मिलने वाली हैं. इसकी वजह है IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों का पीएसएल की तरफ रुख. इसका सबसे पहला और बड़ा उदाहरण हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जो आधिकारिक तौर पर अब पीएसएल का हिस्सा बन चुके हैं. वे पहली बार लीग में खेलेंगे. उनकी आने से निश्चिच तौर पर लीग का आकर्षण बढ़ेगा.

Advertisment

इस टीम के लिए खेलेंगे

पीएसएल 2025 में डेविड वॉर्नर कराची किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि कराची किंग्स 2020 एडिशन की विजेता है. वॉर्नर के जुड़ने से टीम की बैटिंग अधिक मजबूत और आक्रामक हो गई है. 

BBL में शानदार प्रदर्शन कर रहे

डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे फिट हैं और लीग क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं. फिलहाल वॉर्नर बीग बैश लीग खेल रहे हैं और 8 मैचों की 8 पारियों में 54 की औसत और 141 से उपर की स्ट्राइक रेट से 324 रन बना चुके हैं और सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 है. उनके इस फॉर्म को देख लगता है कि पीएसएल के अगले सीजन में वे कराची किंग्स के लिए बड़ा किरदार निभा सकते हैं. 

IPL में रहे अनसोल्ड

डेविड वॉर्नर आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे. इसी वजह से वे पीएसएल में खेलेंगे. वॉर्नर आईपीएल के सफल कप्तान और सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. इसलिए उनका अनसोल्ड रहना क्रिकेट फैंस को हैरान करने वाला था. वॉर्नर आईपीएल इतिहास के चौथे सफल बल्लेबाज हैं. 2009 से 2024 के बीच 184 मैचों की 184 पारियों में 4 शतक और 62 शतक लगाते हुए 6565 रन बनाए हैं.  

ये भी पढ़ें-  Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने खत्म की टेंशन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम, श्रेयस-जायसवाल को जगह, 2 दिग्गजों को किया बाहर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, ये 3 टीमें कब करेंगी अपने नए कप्तान का ऐलान?

ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी, साई सुदर्शन पत्ता कटना तय!

david-warner PAKISTAN SUPER LEAGUE david warner news Karachi Kings PSL 2025
      
Advertisment