/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/21/ipllogojpeg-25.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल (IPL) के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई है और इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होने वाला है. हालांकि कुछ ऐसी टीम भी है जिसको इस बार जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भले ही एक बार भी इस खिताब को नहीं जीता है लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी जीतने लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है. खुद कप्तान श्रेयस अय्यर के भी टूर्नामेंट को लेकर हौलसे बुलंद है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 VIDEO : CSK की नई जर्सी में एमएस धोनी डांस करते आए नजर
दिल्ली कैपिटल्स के यंग कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि दिल्ली जैसी टीम की कप्तानी करना उनके लिए काफी बड़ी और गर्व की बात हैं. पिछले साल भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने ही की थी. जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस को कमांड सौंपी गई थी. श्रेयस ने बताया कि टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बाद उनके अंदर कप्तानी का विश्वास आया है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : फिर संकट में फंसी धोनी की CSK, ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव
श्रेयस अय्यर ने कहा कि पिछले साल उनकी टीम के साथ क्रिकेट दो दिग्गज सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग मौजूद थे जिन्होंने उनकी कप्तानी को ज्यादा आसान कर दिया था. अपनी कप्तानी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो किसी तरह अपनी कप्तानी को साबित करें और सभी का दिल जीत सके. इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने कहा कि वो आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने चाहते हैं जिसमें वो सभी 14 के 14 में जीत दर्ज करें क्योंकि आज तक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये कारनामा कोई नहीं कर पाया है.
ये भी पढ़ें: IPL को लेकर पूर्व CSK के खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, चेन्नई और मुंबई नहीं बल्कि इस टीम को बताया चैंपियन
पिछले साल श्रेयर अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई सारे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जिसमें शिखर धवन, पृथ्वी थॉ, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, अमित मिश्रा समते तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का आगाज 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करने वाली है जबकि उसका आखिरी मुकाबला 2 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाला है
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us