/newsnation/media/media_files/2025/11/16/ipl-2026-mini-auction-cameron-green-can-break-rishabh-pant-record-as-most-expensive-player-2025-11-16-13-46-40.jpg)
IPL 2026 Mini Auction: इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, एक तोड़ सकता है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में नीलामी होगी, बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है. बीते शनिवार सभी 10 फ्रेंचाईजियों ने अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जनहित में जारी कर दी. अब इन खिलाड़ियों में से किस पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है. आइए आपको इसके टॉप-3 दावेदारों के बारे में बताते हैं.
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. वह ओपनिंग से लेकर नंबर-4/5 पर बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने अबतक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल के 29 मुकाबलों में उन्होंने 41 की औसत और 153 के शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ 707 रन बनाए हैं. साथ ही 16 विकेट भी हासिल किए हैं.
आंद्रे रसल
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसल सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. ऐसे में जब फ्रेंचाईजी की ओर से उन्हें रिलीज किया गया तो वह एक चौंकाने वाला फैसला था. 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने केकेआर के अलावा किसी और टीम का दामन नहीं थामा है. लेकिन आईपीएल 2026 में यह संभव हो सकता है. रसल 2012 से लीग में खेल रहे हैं, अबतक उन्होंने 140 मुकाबलों की 115 पारियों में 174 के लाजवाब स्ट्राइक-रेट के साथ 2651 रन बनाए हैं. कैरिबियाई खिलाड़ी के खाते में 123 विकेट भी हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल 2026 में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मैच फिनिशर के रोल में उनका कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइनट्स के साथ अबतक आईपीएल का सफर तय किया है. साल 2012 से वह लीग में सक्रिय है और 141 मैचों में 35 की औसत और 138 के स्ट्राइक-रेट के साथ 3077 रन बनाए हैं. कई फ्रेंचाईजी उनके लिए ऑक्शन रूम में भिड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें - Ravindra Jadeja Trade: एमएस धोनी के कहने पर रवींद्र जडेजा हुए CSK से अलग, इन्साइड स्टोरी से हुआ बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us