/newsnation/media/media_files/2025/11/16/ravindra-jadeja-trade-to-rajasthan-royals-from-csk-after-a-long-talk-with-ms-dhoni-2025-11-16-10-06-33.jpg)
Ravindra Jadeja Trade: एमएस धोनी के कहने पर रवींद्र जडेजा हुए CSK से अलग, इन्साइड स्टोरी से हुआ बड़ा खुलासा
Ravindra Jadeja Trade: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन और जडेजा की अदला-बदली हुई है. 12 साल के लंबे अंतराल के बाद सीएसके ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक को ट्रेड कर दिया है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्यों चेन्नई प्रबंधन ने ये बड़ा फैसला ले लिया. क्या रवींद्र को फ्रेंचाईजी छोड़ने पर मजबूर किया गया या वह अपनी मर्जी से गए? इन सब बातों का खुलासा हो गया है.
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच हुई बातचीत
क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेड की चर्चा शुरू होने से पहले ही एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच खुलकर बात हुई. रिपोर्ट की माने तो माही ने जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने पर मनाया और कहा कि उनका जाना ही दोनों पक्षों के हित में होगा. जानकारी के अनुसार सीएसके को संजू के रूप में अनुभवी विकेटकीपर की तलाश थी, क्योंकि आईपीएल 2025 एमएस धोनी का आखिरी सीजन भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Retention Full List: आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेलिस समेत कई स्टार प्लेयर्स हुए रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
प्लेइंग एलेवन में जगह पर खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवींद्र जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग एलेवन में जगह बनने पर भी बड़ा सवालिया निशान था. नूर अहमद के आने के बाद से सुपर किंग्स ने अन्य स्पिनर की तलाश भी शुरू कर दी थी. एमएस धोनी ने यह सभी बातें रवींद्र जडेजा के सामने खुलकर रखी. माही के बात करने के बाद जड्डू ने भी माना कि अब सीएसके से रास्ते अलग करने में ही भलाई है.
यह भी पढ़ें - MI Retention List IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने इन 2 स्टार स्पिनर्स को क्यों किया रिलीज, पिछले सीजन एक ने मचाया था धमाल
सैलरी में हुई कटौती
राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड होने के बाद रवींद्र जडेजा को अपनी सैलरी में 4 करोड़ की कटौती भी करवानी पड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें पिछले साल तक 18 करोड़ रुपये मिल रहे थे. अब राजस्थान से उन्हें 14 करोड़ मिलेंगे. बता दें कि रवींद्र जडेजा ने साल 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी. तब उनके कप्तान महरूम शेन वॉर्न ने उन्हें सुपरस्टार कहा था. देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा की रॉयल्स के साथ दूसरी पारी कैसी रहती है.
यह भी पढ़ें - Shubman Gill in ICU: शुभमन गिल ICU में भर्ती, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कैसी है तबीयत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us