/newsnation/media/media_files/2025/11/16/shubman-gill-in-icu-after-injury-during-ind-vs-sa-1st-test-day-2-eden-gardens-kolkata-2025-11-16-08-39-16.jpg)
Shubman Gill in ICU: शुभमन गिल ICU में हुए भर्ती, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कैसी है तबीयत
Shubman Gill in ICU: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले में चोटिल हो गए थे. बीते शनिवार यानि 15 नवंबर को मैच दूसरा दिन था. शुभमन बल्लेबाजी करने के लिए आए और शॉट खेलते हुए उनकी पीठ और गर्दन में तेज दर्द होने लगा. जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था कि उनकी गर्दन में खिंचाव आया है. अब ताजा अपडेट के अनुसार भारतीय कप्तान को ICU में एडमिट करवाना पड़ा है.
ICU में एडमिट शुभमन गिल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मुकाबले में अब शुभमन गिल खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया है. सूत्रों का कहना है कि डरने की कोई खास बात नहीं है उन्हें सिर्फ एहतियात के तौर पर गहन चिकित्सा वॉर्ड में रखा गया है. इलाज के लिए जरूरी स्कैन और MRI भी करवा लिया गया है. भारतीय कप्तान पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें - MI Retention List IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने इन 2 स्टार स्पिनर्स को क्यों किया रिलीज, पिछले सीजन एक ने मचाया था धमाल
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
Captain Shubman Gill had a neck injury on Day 2 of the ongoing Test against South Africa in Kolkata. He was taken to the hospital for examination after the end of day's play.
He is currently under observation in the hospital. He will take no further part in the… pic.twitter.com/o7ozaIECLq
कैसे चोटिल हुए शुभमन?
कोलकाता में जारी टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने साईमन हार्मर के खिलाफ स्वीप शॉट खेलकर अपना खाता खोला था. लेकिन यह शॉट खेलते ही उनकी गर्दन में तेज दर्द होने लगा. यह देखते ही टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर भागे चले गए. उन्होंने शुभमन की स्थिति का जायजा लिया और फिर मैदान से बाहर लेकर चले गए. अच्छी बात ये रही कि गिल खुद चलकर मैदान से बाहर गए उन्हें किसी प्रकार के सहारे की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Retention Full List: आंद्रे रसेल और फाफ डुप्लेलिस समेत कई स्टार प्लेयर्स हुए रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
कोलकाता टेस्ट से बाहर
गौरतलब है कि शुभमन गिल अब भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे. साथ ही उनके दूसरे टेस्ट में शामिल होने पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं. बात की जाए मैच की तो, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 63 रन की लीड ले ली है. लेकिन उनके 7 विकेट गिर चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने 13 ओवर के कोटे में 29 रन देकर 4 विकेट लिए उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को क्रमश: 1 और 2 विकेट मिले.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us