/newsnation/media/media_files/2025/11/15/mumbai-indians-released-mystery-spinner-karan-sharma-and-mujeeb-ur-rahman-2025-11-15-19-11-01.jpg)
Mumbai Indians released mystery spinner karan sharma and mujeeb ur rahman
MI Retention List IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है. एमआई ने कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स को रिटेन किया है, लेकिन मुंबई इंडियंस ने 2 स्टार स्पिनर्स कर्ण शर्मा और मुजीब उर रहमान को रिलीज कर फैंस को सबसे ज्यादा हैरान किया है.
मुबंई इंडियंस ने कर्ण शर्मा-मुजीब उर रहमान को किया रिलीज
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इन प्लेयर्स में बेवन जैकब्स, के श्रीजीत, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, लिजार्ड विलियम्स, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान और रीस टॉपली शामिल हैं, लेकिन फैंस सबसे ज्यादा हैरान कर्ण शर्मा को लेकर हैं.
आईपीएल 2025 में कर्ण शर्मा में किया था शानदार प्रदर्शन
कर्ण शर्मा (Karan Sharma) ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीजन 6 मैच खेलते हुए 6 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 8.53 की इकॉनमी से गेंदबाजी की जो टी20 क्रिकेट में ठीकठाक है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में कर्ण शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. कर्ण शर्मा एक शानदार स्पिनर हैं और विकेट निकालत देते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है ये समझ से परे है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Remaining Purse: मुंबई इंडियंस से कोलकाता नाइट राइडर्स तक, जानिए किस टीम के पर्स में है कितने पैसे
मुजीब उर रहमान को मुंबई इंडियंस में नहीं मिले ज्यादा मौके
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 ओवर डालने को मिले थे. इस दौरान मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट चटकाए थे. मुजीब उर रहमान भी एक शानदार स्पिनर हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: DC Retention List IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेंशन लिस्ट से फैंस को किया हैरान, इन 7 स्टार प्लेयर्स को किया रिलीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us