IPL 2026 Remaining Purse: मुंबई इंडियंस से कोलकाता नाइट राइडर्स तक, जानिए किस टीम के पर्स में है कितने पैसे

IPL 2026 Remaining Purse Value: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किस टीम के पर्स में अब कितने पैसे बचे हुए हैं.

IPL 2026 Remaining Purse Value: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किस टीम के पर्स में अब कितने पैसे बचे हुए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Remaining Purse Value for upcoming season KKR has highest purse value

IPL 2026 Remaining Purse Value for upcoming season KKR has highest purse value

IPL 2026 Remaining Purse: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई हैं. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को बनाए रखा है और बाकियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. रिटेंशन के बाद अब सभी की नजरें 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन पर होगी. तो आइए जानते हैं कि कौन सी टीम कितने करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी.

Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में हैं सबसे ज्यादा

आईपीएल 2026 के रिटेंशन के बाद सभी टीमों के पर्स में वेल्यू बढ़ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसने इस बार अपने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसकी पर्स वेल्यू सबसे अधिक है. KKR ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसके बाद फ्रेंचाइजी के पर्स में 64.3 करोड़ रुपये हो गए हैं. आपको बता दें, पिछले सीजन अंजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी, मगर अब नीलामी से ये टीम अपने लिए एक मजबूत कप्तान लाना चाहेगी, जो उसे चौथी बार चैंपियन बना सके.

मुंबई इंडियंस के पर्स में हैं सबसे कम पैसे

रिटेंशन लिस्ट आने के बाद जिस टीम के पर्स में सबसे कम पैसे हैं, वो है मुंबई इंडियंस. MI ने मिनी ऑक्शन से पहले सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है. नतीजन, उनके पर्स में 2.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. गौर करने वाली बात है कि मुंबई को न तो नीलामी से अपने लिए कप्तान चाहिए और न ही कोई ऐसी जगह है, जिसे भरना है. फ्रेंचाइजी के पास मजबूत टीम है और यकीनन MI मजबूती से अगले सीजन वापसी करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: MI Retention List IPL 2026: मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट जारी, इन 5 स्टार प्लेयर को किया रिलीज, ये खिलाड़ी हुए रिटेन

यहां देखिए सभी 10 टीमों की पर्स वेल्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स - 64.3 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स - 43.4 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद - 25.5 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स- 22.9 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स - 21.8 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 16.4 करोड़

राजस्थान रॉयल्स - 16.05 करोड़

गुजरात टाइटंस - 12.9 करोड़

पंजाब किंग्स - 11.5 करोड़

मुंबई इंडियंस - 2.75 करोड़

ये भी पढ़ें: RR Retention List IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सिर्फ 9 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

IPL 2026 IPL 2026 Retention List
Advertisment