/newsnation/media/media_files/2025/11/15/rr-retention-list-ipl-2026-rajasthan-royals-retain-and-release-players-list-2025-11-15-15-42-13.jpg)
RR Retention List IPL 2026 rajasthan royals retain and release players list
RR Retention List IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और इसी बीच एक के बाद एक टीमें अपनी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर रही हैं. राजस्थान रॉयल्स ने भी उन प्लेयर्स के नाम जारी कर दिए हैं, जिन्हें वह अपने साथ बरकरार रखेगी और उनके भी जिन्हें उसने नीलामी का रास्ता दिखाया है.
राजस्थान रॉयल्स ने किए 9 प्लेयर्स रिलीज
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. फ्रेंचाइजी ने कुल 7 प्लेयर्स को रिलीज किया है, जिसमें 2 ट्रेड किए हैं और 7 को नीलामी का रास्ता दिखाया है. फ्रेंचाइजी ने कुनाल सिंह राठौर, वानिंदु हसंगा, मथीशा पथिराना, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा और कुमार कार्तिकेय को रिलीज किया है. जबकि संजू सैमसन को सीएसके और नितीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड करके अपनी टीम में जोड़ा है.
Goodbyes are never easy and this one’s no different. Thank you for everything you’ve given us, and for the unforgettable chapters you added to our Pink story 💗 pic.twitter.com/0jZMtb5G4Z
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
Retained and RReady to Halla Bol in 2026. 🔥💗 pic.twitter.com/0una5DXdYk
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
ऐसी दिख रही है अब राजस्थान रॉयल्स की टीम
रिटेन प्लेयर्स: यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुहान ड्री प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, सैम करन, डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, युधवीर सिंह, क्वेन मफाका, नांंद्रे बर्जर
रिलीज प्लेयर्स: कुनाल सिंह राठौर, वानिंदु हसंगा, मथीशा पथिराना, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा और कुमार कार्तिकेय
ट्रेड प्लेयर्स: संजू सैमसन, नितीश राणा
राजस्थान रॉयल्स की पर्स वेल्यू है कितनी
राजस्थान रॉयल्स ने अपकमिंग सीजन के लिए 9 प्लेयर्स को रिलीज किया और अब फ्रेंचाइजी के पर्स में 16.05 करोड़ रुपये हो गए हैं. वैसे तो ये रकम अधिक नहीं है, लेकिन टीम ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अपकमिंग सीजन में जडेजा RR की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us