IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 19वें सीजन का बिगुल बजने ही वाला है. इससे पहले 16 दिसंबर को ऑक्शन भी होने वाला है. बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है.

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 19वें सीजन का बिगुल बजने ही वाला है. इससे पहले 16 दिसंबर को ऑक्शन भी होने वाला है. बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख

IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 19वें सीजन का बिगुल बजने ही वाला है, बीते 15 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाईजियों ने अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी थी कि नीलामी कब होने वाली है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस राज से पर्दा हटाते हुए ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. 

Advertisment

16 दिसंबर को होगा ऑक्शन 

बीते कुछ दिनों से आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की तारीखों को लेकर कयास का दौर चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में नीलामी का आयोजन हो सकता है. इन सभी बातों पर रोक लगाते हुए बीसीसीआई ने कंफर्म कर दिया है कि अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है. आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी साझा करते हुए इसकी पुष्टि भी कर दी है. 

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Remaining Purse: मुंबई इंडियंस से कोलकाता नाइट राइडर्स तक, जानिए किस टीम के पर्स में है कितने पैसे

जानिए किस टीम के पास कितना पर्स 

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़े 64.3 करोड़ के पर्स के साथ उतरने वाली है. वहीं मुंबई इंडियंस सबसे कम 2.75 करोड़ के पर्स के साथ जाएगी. नीचे आप सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू देख सकते हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स - 64.3 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स - 43.4 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद - 25.5 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स - 22.9 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स - 21.8 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 16.4 करोड़

राजस्थान रॉयल्स - 16.05 करोड़

गुजरात टाइटंस - 12.9 करोड़

पंजाब किंग्स - 11.5 करोड़

मुंबई इंडियंस - 2.75 करोड़

कहां देख सकेंगे लाइव? 

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के सभी राइट्स स्टार नेटवर्क को दिए हुए हैं. हालांकि ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें -  IPL 2026: रिटेंशन के तुरंत बाद CSK ने किया कप्तान का ऐलान, जानिए आईपीएल 2026 में कौन संभालेगा कमान

IPL 2026 Mini Auction
Advertisment