/newsnation/media/media_files/2025/11/16/ind-a-vs-pak-a-match-asia-cup-2025-rising-stars-2025-live-streaming-on-sony-sports-and-sony-liv-2025-11-16-12-41-52.jpg)
IND A vs PAK A: आज होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे और कहां देख सकते हैं LIVE
IND A vs PAK A Free Live Streaming: दोहा में इमर्जिंग एशिया कप 2025 खेला जा रहा है, आज यानि 16 नवंबर को टूर्नामेंट का महामुकाबला होने वाला है. क्योंकि रविवार की शाम भारत-ए और पाकिस्तान-ए आमने-सामने होने वाली है. वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. सीनियर एशिया कप 2025 में राइवलरी में नए तड़के के बाद अब जूनियर टीम के मुकाबले को लेकर भी रोमांच चरम पर है. आइए आपको बताते हैं कि आप भारत और पाकिस्तान का यह मैच कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
यहां देख सकते हैं लाइव
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2025 का मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत 8 बजे से हो जाएगी. इस टूर्नामेंट का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. यानि अगर आप टीवी पर यह मैच देखना चाहते हैं तो Sony Sports Ten 1 का रुख कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं प्रदान करना है. वहीं अगर आप डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर मुकाबला का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको SONY LIV का सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - Ravindra Jadeja Trade: एमएस धोनी के कहने पर रवींद्र जडेजा हुए CSK से अलग, इन्साइड स्टोरी से हुआ बड़ा खुलासा
दोनों टीमों का अबतक का प्रदर्शन
इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान अपना पहलाा मैच जीत चुके हैं. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 297 रन बनाए थे और 148 रन से मुकाबला जीता था. वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंदों में 144 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनका साथ देते हुए कप्तान जितेश शर्मा ने भी 83 रन का योगदान दिया. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम ने ओमान के खिलाफ 220 का स्कोर खड़ा किया और 40 रन के अंतर से बाजी मारी.
यह भी पढ़ें - Shubman Gill in ICU: शुभमन गिल ICU में भर्ती, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, जानिए कैसी है तबीयत?
दोनों टीमों का स्क्वाड -
इंडिया-ए: प्रियंश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमणदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुर्जपनीत सिंह, विजय कुमार वैषाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
पाकिस्तान शाहीन: इरफान खान (कप्तान), यासिर खान, मुहम्मद नईम, मुहम्मद फाइक, माज़ सादाकत, गाज़ी घोरी, मुहम्मद शहजाद, साद मसूद, अराफात मिन्हास, मुबासिर खान, शाहिद अजीज़, सुफयान मोकीम, उबैद शाह, मुहम्मद सलमान, अहमद दानियाल.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us