IPL 2025: इन प्लेयर्स की कप्तानी में खेल चुके हैं विराट कोहली, 2 रहे भारतीय

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रजत पटीदार आरसीबी के कप्तान होंगे. अब कोहली उनकी कप्तानी में RCB के लिए खेलते नजर आएंगे. बता दें कि पटीदार छठें खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में कोहली खेलेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli ipl

IPL 2025: इन 5 प्लेयर्स की कप्तानी में खेल चुके हैं विराट कोहली (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21 मार्च से आगाज हो रहा है. इससे पहले सभी केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर सभी 8 टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है. अब विराट कोहली आईपीएल 2025 में पाटीदार की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. बता दें कि रजत पाटीदार 6वें कप्तान होंगे, जिनकी कप्तानी में कोहली खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वो इन 5 खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं.

Advertisment

IPL 2008 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले कोहली

आईपीएल के पहले सीजन 2008 में राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान बने. उनकी कप्तानी में कोहली ने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन की कप्तानी में विराट कोहली RCB के लिए खेले. इसके बाद अनिल कुंबले को आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. कोहली फिर कुंबले की कप्तानी में खेले.

इसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी के चौथे कप्तान बने. कोहली फिर उनकी कप्तानी में RCB के लिए खेले. इसके बाद कोहली ने जब साल 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ी तो साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस को ये जिम्मेदारी मिली. कोहली ने फिर 3 सीजन IPL 2024 तक फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेले. अब कोहली रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे.

विराट कोहली का रजत पाटीदार को संदेश

रजत पाटीदार के RCB के कप्तान बनने पर विराट कोहली ने उन्हें बधाई दी. कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मैसेज दिया. उन्होंने कहा, "मैं और बाकी टीम के मेंबर हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे. जिस तरह से तुमने इस फ्रेंचाइजी में योगदान दिया और आगे बढ़े हो, तुमने आरसीबी के फैंस के दिलों में जगह बनाई है. तुम इसके हकदार हो."

विराट का यह संदेश रजत पाटीदार के लिए कप्तान बनने के बाद एक बड़ा पॉजिटिव साइन है. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पटीदार की कप्तानी में RCB का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा नाम क्या था? बहुत कम लोगों को होगा पता

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 12 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? Video देख छूट जाएगी हंसी

IPL 2025 rcb Virat Kohli ipl-news-in-hindi
      
Advertisment