Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 12 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इवेंट से कई बड़े नाम गायब हैं. इंजरी की वजह से अलग अलग टीमों से 10 बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah - Pat Cummins

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 10 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर (Image-X)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. 2017 के बाद पहली बार इस इवेंट का आयोजन हो रहा है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की चमक शुरुआत से पहले ही फिकी हो गई है. इवेंट से 10 बड़े खिलाड़ी जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं, इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं. आईए देखते हैं कि कौन से 10 खिलाड़ी अबतक इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ये 12 खिलाड़ी  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अबतक 10 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. जो खिलाड़ी बाहर हुए हैं उसमें भारत के जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मिशेल मार्श,  साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्तजे, ऑलराउंडर गेराल्ड कोएट्जी, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथल, अफगानिस्तान के अल्लाह गजनाफर और न्यूजीलैंड के बेन सियर्स हैं.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने अपना नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड में चुने जाने के बाद भी वापस ले लिया था.  

ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा प्रभावित 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिलाड़ियों की इंजरी से सबसे ज्यादा प्रभावित ऑस्ट्रेलिया रही है. पिछला वनडे विश्व कप जीतने वाली इस टीम के 5 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. इसका प्रभाव ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर निश्चित रुप से पड़ेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है वहीं युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों को इंजर्ड खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है. 

पहली बार ऐसा हो रहा 

आईसीसी का ये पहला टूर्नामेंट है जो हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है.  भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इस वजह से ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारत के पहुंचने की स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में ही होगा. पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में 5 खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं रोहित शर्मा, एक नाम देखकर आपको होगी हैरानी

Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 News Pat Cummins ICC Champions Trophy 2025 jasprit bumrah
      
Advertisment