IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया, फिर चमके जोफ्रा आर्चर

PBKS vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. पंजाब की सीजन की यह पहली हार थी. वहीं आरआर की दूसरी जीत.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025: Rajasthan Royals beat Punjab Kings by 50 runs Jofra Archer takes 3 wickets

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया, फिर चमके जोफ्रा आर्चर

PBKS vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 5 मार्च को शाम का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरआर ने जीत दर्ज की. इस मैच में संजू सैमसन ने रियान पराग की जगह आरआर की कप्तानी की. पराग सीजन के तीन मैचों में संजू की उंगली की इंजरी की वजह से आरआर के कप्तान थे. मैच में पंजाब को हार मिली. ये सीजन की उसकी पहली हार थी वहीं आरआर ने दूसरी जीत हासिल की. 

Advertisment

बड़े लक्ष्य के सामने बिखरी पंजाब

पंजाब किंग्स को जीत के लिए आरआर ने 206 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. बड़े टारगेट का दबाव पंजाब पर पारी की शुरुआत से ही दिखा और टीम ने लगातार विकेट गंवाए. पंजाब का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. नेहाल वढ़ेरा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 41 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंद में 30 रन बनाए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी और मैच 50 रन से हार गई.

आरआर की शानदार गेंदबाजी

205 रन का राजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके से बचाव किया. जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में ही प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर का विकेट निकालकर एक तरह से उन्होंने जीत पर मुहर लगा दी थी. आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. तिक्षाणा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2, संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. कुमार कार्तिकेय और हसरंगा को 1-1 विकेट मिला. 

राजस्थान रॉयल्स ने बनाए थे 205 रन

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने यशस्वी जायसवाल के 67, रियान पराग के 43 और संजू सैमसन के 38 रन की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 जबकि अर्शदीप और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK vs DC मैच के बाद MS Dhoni से मिलने पहुंचा दिल्ली कैपिटल्स का ये धाकड़ खिलाड़ी, शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: माही जा रहा है? एमएस धोनी के संन्यास पर आया CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: असली टीम मैन हैं केएल राहुल, CSK को हराने के बाद अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल

ये भी पढ़ें- CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Jofra Archer delhi-capitals punjab-kings IPL 2025 pbks-vs-dc
      
Advertisment