IPL 2025 point table after RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मैच आरसीबी और जीटी के बीच खेला गया. इस मैच में जीटी ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड में खेला गया पहला मैच था और उसे सीजन की पहली हार अपने घर में ही मिली. इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी उम्मीद के अनुसार नहीं रही और यही टीम के हार की वजह रही. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद अंक तालिका का क्या हाल है.
RCB vs GT: मैच के बाद प्वाइंट टेबल का हाल
- PBKS 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
- DC 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
- RCB 3 मैच में 1 हार और 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
- GT 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ चौथे स्थान पर है.
- MI 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ पांचवें स्थान पर है.
- LSG 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ छठे स्थान पर है.
- CSK 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ सातवें स्थान पर है.
- SRH 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ आठवें स्थान पर है.
- RR 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नौंवे स्थान पर है.
- KKR 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ दसवें स्थान पर है.
औरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास?
एलएसजी के निकोलस पूरन 3 मैच में 189 रन बनाकर अभी भी टॉप स्कोरर हैं और औरेंज कैप होल्डर हैं. नूर अहमद ने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं और उनके पास पर्पल कैप है.
RCB vs GT: ऐसा रहा मैच
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने लिविंगस्टोन ने 54 , जितेश शर्मा के 33 और टिम डेविड के 32 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. जीटी के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, साई किशोर ने 2 विकेट लिए. जीटी ने जोस बटलर के नाबाद 73 और सर्फेन रदरफोर्ड के नाबाद 30 रन की मदद से 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. बटलर ने 39 गेंद की अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए थे वहीं रदरफोर्ड ने 18 गेंद की अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौके लगाए. साई सुदर्शन ने भी 49 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB का सबसे अहम बल्लेबाज, आखिरी ओवरों में चौकों-छक्कों की कर रहा बरसात, विपक्षी गेंदबाजों के लिए बना संकट
ये भी पढ़ें- RCB vs GT IPL 2025: लियाम लिविंगस्टोन के सामने गेंदबाजी भूले राशिद खान, कभी नहीं भूलेंगे ऐसी पिटाई
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहले खाया दनदनाता छक्का फिर अगली ही गेंद पर मारा बोल्ड, RCB vs GT में दिखा मोहम्मद सिराज का जोशीला अंदाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG की गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती, MI के खिलाफ मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हो सकती है एंट्री