IPL 2025: सूर्य कुमार यादव नहीं बल्कि ये स्टार प्लेयर संभालेगा मुंबई इंडियंस की कमान, टीम को मिलेगा नया जोश

IPL 2025 के 9वें मैच में MI और GT भिड़ेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होगा. इस मैच से हार्दिक पांड्या वापसी करने वाले हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी.

IPL 2025 के 9वें मैच में MI और GT भिड़ेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होगा. इस मैच से हार्दिक पांड्या वापसी करने वाले हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IPL 2025 Not Surya Kumar Yadav but Hardik Pandya become caption of Mumbai Indians GT vs MI today

IPL 2025: File Photo

IPL 2025 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही है और दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब दोनों टीमें अपनी पहली जीत का मौका तलाश रही हैं. खास बात यह है कि पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस इस मैच में बड़ा बदलाव करने वाली है. इस बदलाव से निश्चित रूप से टीम की ताकत में इजाफा होगा. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेपॉक में RCB ने रचा इतिहास, CSK को 50 रनों से हराया, प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेला था. मुंबई इंडियंस की कमान उस मैच में सुर्यकुमार यादव ने संभाली थी. हालांकि, इस मैच में ऐसा नहीं होगा. मुंबई इंडियंस इस बार अपने असली कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए तैयार हो गए हैं.

बता दें, पांड्या ही मुंबई इंडियंस के फुल टाइम कप्तान है. स्लो ओवर रेट के कारण उनके ऊपर पिछले सीजन में एक मैच का बैन लगा था. उन पर जब तक बैन लगा, तब तक टीम के ग्रुप स्टेज मैच पूरे हो गए थे. इस वजह से उन्हें इस सीजन के पहले मैच से बाहर होना पड़ा. हालांकि, अब पांड्या आईपीएल 2025 में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के लिए विराट कोहली जो काम 9 साल में नहीं कर सके, रजत पाटीदार ने दूसरे ही मैच में कर दिया

बता दें, हार्दिक पांड्या के लिए पिछला सीजन बहुत खराब रहा. फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने को उम्मीद है कि पिछले सीजन में जो हुआ, दर्शक अब उसके आगे का हिस्सा देखेंगे.

मुंबई पर गुजरात टाइटंस का दबदबा

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ये छठी भिड़ंत होने वाली है. अब तक खेले गए पांच मैचों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. गुजरात ने मुंबई को पांच में से तीन मैचों में हराया है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 में एक ही मैच खेला गया था. तब भी गुजरात ने ही मुंबई को हराया था.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: रवींद्र जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

hardik pandya IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi GT vs MI
      
Advertisment