IPL 2025: चेपॉक में RCB ने रचा इतिहास, CSK को 50 रनों से हराया, प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ RCB प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई, जबकि CSK सातवें नंबर पर खिसक गई.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ RCB प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई, जबकि CSK सातवें नंबर पर खिसक गई.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
 ipl 2025 rcb vs csk chepauk historic win points table update

IPL 2025: चेपॉक में RCB ने रचा इतिहास, CSK को 50 रनों से हराया, प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया. पहली बार चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर खिसक गई, जबकि RCB टॉप पर पहुंच गई है. आइए जानते हैं इस मैच का पूरा हाल और पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ.

RCB ने रखा 197 रनों का लक्ष्य

Advertisment

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए. टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने भी तेजी से 32 रन ठोंके. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

CSK की बल्लेबाजी हुई फेल

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई. इस तरह RCB ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया. क्योंकि 2008 के बाद RCB ने कभी भी चेपॉक में CSK को नहीं हराया था.

प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है, जिससे उनके 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं.

वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अब दूसरे स्थान पर है. इसके बाद पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का नंबर आता है. इन सभी टीमों के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर पहुंच गई है. हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं.

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (29 मार्च 2025 तक अपडेटेड)

स्थानटीम का नाममैचजीतेहारेनेट रन रेट (NRR)पॉइंट्स
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)2202.2664
2लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)2110.9632
3पंजाब किंग्स (PBKS)1100.5502
4दिल्ली कैपिटल्स (DC)1100.3712
5सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)211-0.1282
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)211-0.3082
7चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)211-1.0132
8मुंबई इंडियंस (MI)101-0.4930
9गुजरात टाइटंस (GT)101-0.5500
10राजस्थान रॉयल्स (RR)202-1.8820

RCB के प्रदर्शन ने बढ़ाया आत्मविश्वास

चेपॉक में CSK को हराना RCB के लिए आसान नहीं था 2008 से इस मैदान में जीत का इंतजार था RCB को. लेकिन RCB ने ये कर दिखाया. इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे के मैचों में उनके प्रदर्शन में और सुधार देखने को मिल सकता है. अगर RCB इसी अंदाज में खेलती रही, तो इस बार ट्रॉफी जीतने की दावेदार बन सकती है.

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम

ये भी पढ़ें:IPL 2025: MI के लिए खतरा बन सकते हैं GT के ये 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 7 आईपीएल शतक

IPL 2025 IPL Points Table
Advertisment